एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को बॉलीवुड में आए 23 साल हो चुके हैं. फिल्म और प्यार हो गया से हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने वाली ऐश्वर्या ने फैन्स को कई ऐसी फिल्में दी हैं, जिनकी वजह से उनकी पहचान बनी और उनके करियर को अलग मोड़ मिला. आइए आपको इनके बारे में बताएं-
हम दिल दे चुके सनम
1999 में आई ऐश्वर्या की इस फिल्म ने उन्हें इंडस्ट्री और फैन्स के बीच पहचान दिलाई. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में उन्होंने नंदिनी के किरदार को निभाया. ये फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.