हम आपको मिलवाने जा रहे हैं बॉलीवुड की ऐसी बालाओं से, जो रातों रात स्टार बनीं, सबके दिलों पर राज करने लगीं. अखबारों के पेज 3 पर छा गईं. लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब होने लगे. फिर अचानक से सब कुछ बदलने लगा. वे पर्दे पर नजर नहीं आती थीं, अखबारों से गायब हो गईं और उनका जादू मानो खत्म हो गया. सफलता के शिखर से वे ऐसी खो गईं कि उन्हें नाम तक लोगों ने भुला दिया. तो मिलिए ऐसी ही 24 सुंदरियों से.
अनिता राज
अस्सी और नब्बे के दशक में अनिता राज के चर्चे आम थे. उनकी अदाएं हर दिल को छूती थीं, लोग उन्हें पसंद करते थे. उनके फिल्मी करियर का जब अंत हुआ, उससे पहले वे उस समय के टॉप अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी थीं.
महिमा चौधरी
फिल्म 'परदेस' में महिमा को सबने पसंद किया. इस एक फिल्म से ही वे स्टारडम की बुलंदी पर पहुंच गईं. हालांकि इसके बाद की उनकी फिल्में ज्यादा नहीं चलीं और फिर धीरे-धीरे उनका करियर खत्म होता चला गया.
मधू
'फूल और कांटे' में दमदार भूमिका निभाने वाली मधू को 'रोजा' में भी बहुत पसंद किया गया. कुछ समय तक बॉलीवुड में उनके नाम की खूब चर्चा रही. इसके बाद धीरे-धीरे वे छोटी-मोटी भूमिकाओं तक सिमट गईं. हालांकि पेज 3 पर वे काफी एक्टिव रहीं.
गायत्री ओबरॉय
फिल्म 'स्वदेश' में शाहरुख खान के अपोजिट भूमिका निभाने वाली गायत्री का गीत 'सावरिया सावरिया' तो आपको याद ही होगा. इस फिल्म से उनके करियर को एक नई ऊंचाई मिली, लेकिन इस फिल्म के बाद गायत्री ने शादी कर ली और फिर बॉलीवुड में उनके लिए जगह नहीं रही. इसके बाद उनका चेहरा कभी-कभार पार्टियों में और सामाजिक कार्यों में दिखने लगा.
भाग्यश्री
सुपरहिट मूवी 'मैंने प्यार किया' से भाग्यश्री ने करियर की शुरुआत की. तब वे अपने समय की सबसे ज्यादा चर्चित अभिनेत्री बन गईं. लेकिन बाद में उनकी एक जिद ने उनका करियर खत्म कर दिया. जिद ये कि वे केवल अपने पति हिमालय दासानी के साथ काम करेंगी. उन्हें सिनेमा से दूर हो जाना पड़ा, लेकिन उन्हें बी-टाउन की पार्टियों में जरूर देखा जा सकता है.
सोनम
बॉलीवुड की 'ओए ओए' गर्ल के नाम से मशहूर हुई सोनम ने फिल्म निर्माता राजीव राय से शादी की थी. दोनों को धमकी मिली और जबरन वसूली करने की कोशिश की गई. इस धमकी के डर से दोनों ने भारत को छोड़ देना ही मुनासिब समझा.
नम्रता शिरोडकर
नम्रता ने 'वास्तव' और 'ब्राइड एंड प्रेजुडाइस' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन उनका करियर में उनकी शादी के बाद थम गया.
मोनिका बेदी
जानम समझा करो, जोड़ी नंबर 1, प्यार इश्क और मोहब्बत जैसी फिल्मों में काम करने के बाद वे एक गैंगस्टर के इश्क में पड़ गईं. तब उनका करियर ऊंचाई पर था. गैंगस्टर अबु सलेम के साथ वे देश छोड़कर चली गईं और बाद में उन्हें स्पेन से पकड़ लिया गया. मोनिका बेदी का करियर भी तबाह हो गया.
मंदाकिनी
मंदाकिनी. 'राम तेरी गंगा मैली' फिल्म से मंदाकिनी ने रातों रात शोहरत की बुलंदियां छुईं. इसके बाद उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के साथ जुड़ा और लाइमलाइट से उनका नाता टूटने लगा. बाद में मंदाकिनी शादी करके सेटल हो गईं.
किमी काटकर
अस्सी और नब्बे के दशक में सेक्स सिंबल के तौर पर उभरी थीं. फिल्म 'टार्जन' और 'हम' में उन्होंने काम किया और स्क्रीन पर आग लगा दी. फोटोग्राफर और विज्ञापन फिल्म-निर्माता शांतनु शौरी से शादी के बाद किमी काटकर फिल्मी पर्दे और सुर्खियों से गायब हो गईं.
अश्विनी भावे
राज कपूर की खोज अश्विनी भावे. पहले ऋषि कपूर और फिर अक्षय कुमार के अपोजिट भूमिकाएं निभाकर अश्विनी भावे सिनेमाजगत में छा गईं थीं. इसके बाद उन्हें कोई बड़ी फिल्म नहीं मिली और वे स्टारडम से भी दूर हो गईं.
आयेशा जुल्का
आयेशा जुल्का आमिर खान, सलमान और अक्षय कुमार के साथ कुछ फिल्मों में नजर आईं. इसके बाद वे खुद को ज्यादा समय तक सिनेमा में होल्ड नहीं कर पाईं. 2006 में उन्हें अंतिम बार किसी फिल्म में देखा गया था.
भूमिका चावला
इस खूबसूरत और शर्मीली-सी लड़की ने बॉलीवुड में सलमान खान के साथ फिल्म 'तेरे नाम' से डेब्यू किया था. इसके बाद भूमिका ने अभिषेक बच्चन के साथ 'रन' मूवी की और फिर एक सलमान के साथ एक और फिल्म की. लेकिन योग गुरु भरत ठाकुर के साथ शादी करने के बाद वे उन्हें बड़ी स्क्रीन से दूर होना पड़ा.
फराह
फराह नाज ने बॉलीवुड की हिट मूवी 'फासले' से बॉलीवुड में बड़े जोरदार ढंग से एंट्री की. उन्हें अंतिम बार 2004 में फिल्म हुलचुल में देखा गया था. फरात, अभिनेत्री तबू की बहन हैं और अभिनेता कामरान रिज्वी की कजिन हैं. वे शबाना आजमी और जावेद अख्तर की भतीजी हैं.
ग्रेसी सिंह
बॉलीवुड की मूवी 'लगान' में आमिर खान के साथ ग्रेसी सिंह ने डेब्यू किया. इसके बाद उन्हें 'मुन्नाभाई MBBS' में देखा गया. इन दो बड़ी फिल्मों के बाद भी इन दिनों बी-टाउन में उनकी जगह नहीं है.
सोनू वालिया
सोनू वालिया की सेक्स अपील जबरदस्त थी. इसी के चलते उन्हें बॉलीवुड से कई ऑफर मिले. उन्हें राकेश रोशन की ब्लॉकबस्टर मूवी 'खून भरी मांग' से याद किया जाता है. इसके बाद वे कुछेक टीवी सीरियल्स में दिखीं और फिर मानो स्क्रीन से इनका नाता ही टूट गया.
सोमी अली
सोमी अली को बॉलीवुड में सलमान खान की गर्लफ्रेंड के तौर पर ज्यादा जाना गया. सोमी अली ने संजय दत्त, ओम पुरी, सुनील शेट्टी और सैफ अली खान के साथ काम किया. सलमान खान के साथ उनका ब्रेकअप हुआ तो उनके लिए भी सब खत्म हो गया. वे टूटा दिल लेकर फ्लोरिडा लौट गईं और फिर वहां से कभी भारत नहीं आईं.
शीबा
शीबा ने कुछेक मूवीज में काम किया. जिन मूवीज में शीबा दिखीं, वे बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाईं तो शीबा टेलीविजन की तरफ लौटीं. उनका अंतिम सीरियल 'चांद के पार' था.
नीलम
नीलम कोठारी इन दिनों फिल्मों में नजर तो नहीं आतीं, लेकिन सामाजिक कार्यों में वे काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने टीवी कलाकार समीर सोनी से शादी की है.
मयूरी कोंगो
आपको एक गीत जरूर याद होगा- 'घर से निकलते ही'. जी हां, फिल्म 'पापा कहते हैं' का वह गीत काफी हिट हुआ था, हालांकि यह मूवी चल नहीं पाई थी. इसके बाद मयूरी को कुछ और फिल्में मिलीं, लेकिन सफलता ने उनका साथ नहीं दिया और वे टीवी की तरफ कूच कर गईं. इन दिनों वे अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं.
ममता कुलकर्णी
ममता कुलकर्णी ने जब सिनेमा जगत में पांव रखा तो वे जवां दिलों की धड़कन बन गईं. बाद में उन्होंने आध्यात्म का रास्ता चुन लिया और इस पर एक किताब भी लिखी. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे ड्रग किंगपिन विकी गोस्वामी के प्यार में पड़ गई थीं. हालांकि उन्होंने विकी गोस्वामी से शादी नहीं की.
मीनाक्षी शेशाद्री
मीनाक्षी ने लगभग 80 फिल्मों में काम किया और 1990 तक सिनेमा जगत में उनकी तूती बोलती रही. लेकिन अचानक वे लापता हो गईं. कहा जाता है कि उन्होंने शादी कर ली और शादी के बाद अमेरिका में सेटल हो गईं.
अंतरा माली
2005 में आई मूवी 'मिस्टर या मिस' में अंतरा को अंतिम बार देखा गया था. इसके बाद उन्हें किसी फिल्म या टेलीविजन सीरियल में नहीं देखा गया.
अनु अग्रवाल
चार्टबस्टर मूवी 'आशिकी' के बाद अनु ने 'किंग अंकल' और 'खलनायिका' जैसी कुछ और फिल्मों में काम किया. 1996 में उन्हें अंतिम बार सिल्वर स्क्रीन पर देखा गया था. इसके बाद उनका एक्सीडेंट हुआ और फिर वे पूरी तरह से फिल्मों से दूर हो गईं. ताजा जानकारी के अनुसार, वे इन दिनों बिहार की प्रसिद्ध योग यूनिवर्सिटी में योग सिखा रही हैं.