मीडिया से अपनी आने वाली फिल्म '3 इडिएट्स' में अपने किरदार के विषय में बताते हुए आमिर. आमिर ने कहा कि वह इस फिल्म में 'रांचो' नाम के शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो किसिंग को लेकर हरदम कनफ्यूज रहता है.
मुंबई में बृहस्पतिवार, 5 नवंबर, 2009 को आने वाली फिल्म '3 इडिएट्स' के गीत को लॉन्च करने के मौके पर मीडिया से रु-ब-रु होते (बाएं से) अभिनेता आर. माधवन, आमिर खान और शरमन जोशी.
अपनी आने वाली फिल्म '3 इडिएट्स' को लेकर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपने खुशगवार पलों को मीडिया के साथ साझा करते अभिनेता आमिर खान.
मीडिया से आमिर ने कहा कि वह अपने जीवन के शुरुआती दौर से ही काम में जुड़ गए थे इसलिए उन्हें कॉलेज जाने का समय नहीं मिला लेकिन उन्होंने कॉलेज लाइफ को इस फिल्म में स्क्रीन पर जिया है.