बिग बॉस सीजन 13 शुरुआती 2 महीनों में उस मुकाम पर पहुंच गया जहां पुराने शोज नहीं पहुंच पाए. सीजन 13 ने टीआरपी के मामले में इतिहास रचा है. रियलिटी शो को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिल रही है.
बिग बॉस में पिछले 2 महीने में बहुत कुछ हुआ. कई सारे मुद्दे और विवाद बने जिन्होंने शो की टीआरपी में चार चांद लगाए. जानते हैं शो के उन 3 बड़े मौकों के बारे में जिनकी वजह से सलमान खान के शो को अपार सफलता मिली.
फर्स्ट फिनाले
सबसे बड़ा यू-टर्न शो में तब आया था जब फर्स्ट फिनाले हुआ था. ये कॉन्सेप्ट पहली बार बिग बॉस में एड किया गया. पहले पड़ाव में कई कंटेस्टेंट बेघर हुए और नए सदस्य घर में आए. शो के फास्ट मोड और फर्स्ट फिनाले की हलचल ने सलमान खान के शो को दर्शकों का फेवरेट बना दिया.
सिद्धार्थ-असीम की दोस्ती में दरार
पहले पड़ाव के बाद रिश्ते बदलने लगे. सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की दोस्ती में दरार देखना लोगों के लिए शॉकिंग रहा. क्योंकि उनकी दोस्ती के दर्शक कायल थे. फ्रेंडशिप गोल्स देती ये दोस्ती जब टूटी तो फैंस का दिल भी टूटा.
सिद्धार्थ-असीम के रिश्ते में बढ़ते फासलों ने उन्हें एक-दूसरे का दुश्मन बना दिया. उनके बीच गाली गलौच, धक्का मुक्की भी हुई.
सीजन 13 मे सबसे ज्यादा एग्रेशन अगर किसी की लड़ाई में दिखा तो वो सिद्धार्थ-असीम के बीच देखने को मिला. दोनों फिजीकल हुए और कई बार उन्होंने धक्का मुक्की की.
सिद्धार्थ-असीम के झगड़ों ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज क्रिएट किया. बिग बॉस फैंस दो गुटों में बंट गया. 1 हफ्ते तक असीम-सिद्धार्थ की लड़ाई ट्रेंड में रही. जिसकी वजह से बिग बॉस को टीआरपी में फायदा मिला.
सिद्धार्थ-रश्मि का रोमांटिक वीडियो
रियलिटी शो को हिट बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे. मेकर्स को पता है कि सिद्धार्थ-रश्मि को दर्शक साथ देखना चाहते हैं. इसलिए बिग बॉस ने दोनों को एक रोमांटिक वीडियो शूट करने का टास्क दिया.
वीडियो में सिद्धार्थ-रश्मि की सिजलिंग केमिस्ट्री ने लोगों को काफी एंटरटेन किया. अपने फेवरेट स्टार्स को ऑनस्क्रीन साथ देखना फैंस के लिए ट्रीट साबित हुआ.
ये वीडियो बेहद हिट हुआ और ट्रेंड में रहा. सलमान खान ने भी सिद्धार्थ-रश्मि की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को सराहा. शो की जबरदस्त सफलता में इस रोमांटिक वीडियो का भी अहम योगदान है.
इन तीन मौकों के अलावा शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के पैचअप ने भी खूब सुर्खियों बटोरीं. फैंस दोनों की क्यूट केमिस्ट्री काफी पसंद करते हैं.
PHOTOS: INSTAGRAM/VOOT