scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

48 साल की पूजा बेदी ने की बॉयफ्रेंड से सगाई, दूसरी बार होगी शादी

48 साल की पूजा बेदी ने की बॉयफ्रेंड से सगाई, दूसरी बार होगी शादी
  • 1/7
पूजा बेदी ने अपने बॉयफ्रेंड मानेक कॉन्ट्रैक्टर (Maneck Contractor) से सगाई कर ली है. ये खुशखबरी उन्होंने एक न्यूजपेपर में अपने कॉलम के जरिए दी. पूजा ने ये भी बताया कि मानेक ने उन्हें कैसे प्रपोज किया. पूजा और मानेक कई सालों से डेट कर रहे हैं. फैंस ये जानकर खुश हैं कि कपल अपना रिश्ता अगले पड़ाव पर लेकर जा रहा है.

48 साल की पूजा बेदी ने की बॉयफ्रेंड से सगाई, दूसरी बार होगी शादी
  • 2/7
पूजा बेदी ने गुरुवार को मानेक संग एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों साथ में परफेक्ट कपल लग रहे हैं. कैप्शन में पूजा ने फेयरीटेल लिखा है. ये फोटो दोनों के सगाई फंक्शन की है या किसी दूसरे इवेंट की, ये अभी स्पष्ट नहीं है.
48 साल की पूजा बेदी ने की बॉयफ्रेंड से सगाई, दूसरी बार होगी शादी
  • 3/7
लव स्टोरी के बारे में बताते हुए पूजा ने कॉलम में लिखा- ''मैंने सगाई कर ली है. मेरे प्यार ने मुझे आसमान में सैकड़ों फीट ऊपर हॉट एयर बलून में प्रपोज किया. जब उसने मेरी उंगली में अंगूठी पहनाई तो मेरी आंखें भर आई थीं.''
Advertisement
48 साल की पूजा बेदी ने की बॉयफ्रेंड से सगाई, दूसरी बार होगी शादी
  • 4/7

बता दें, पूजा बेदी मानेक कॉन्ट्रैक्टर से दूसरी बार शादी करेंगी. उन्होंने 16 साल पहले फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला से तलाक लिया था. दोनों की 1990 में शादी हुई थी. पहली शादी से पूजा के दो बच्चे भी हैं.

48 साल की पूजा बेदी ने की बॉयफ्रेंड से सगाई, दूसरी बार होगी शादी
  • 5/7
पूजा बेदी ने कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने जो जीता वही सिकंदर, लुटेरे, आतंक ही आतंक, फिर तेरी कहानी याद आई जैसी फिल्मों में काम किया है.
48 साल की पूजा बेदी ने की बॉयफ्रेंड से सगाई, दूसरी बार होगी शादी
  • 6/7

पूजा ने टीवी पर भी शानदार पारी खेली है. उन्होंने बिग बॉस 5, मां एक्सचेंज, फीयर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी 1, नच बलिए 3, झलक दिखला जा में पार्टिसिपेट किया है. वे कई टीवी शोज को होस्ट भी कर चुकी हैं.
48 साल की पूजा बेदी ने की बॉयफ्रेंड से सगाई, दूसरी बार होगी शादी
  • 7/7

मालूम हो कि पूजा बेदी दिग्गज एक्टर कबीर बेदी और दिवंगत प्रोतिमा बेदी की बेटी हैं. पूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement