scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड के 5 हीरो, जिन्होंने खलनायक बनकर कमाया नाम

बॉलीवुड के 5 हीरो, जिन्होंने खलनायक बनकर कमाया नाम
  • 1/6
बॉलीवुड में कई ऐसे हीरो है जिन्होंने होरीपंती के साथ विलेनगिरी भी की है. लेकिन कईयों को विलेन के किरदार ने अहम पहचान दिलाई तो कई हीरो और विलेन दोनों ही रुप में दर्शकों को भाए. कहते हैं हीरो हो या विलेन अगर दर्शक आपके किरदार से जुड़कर आपके प्यार या नफरत करने लगे तब आपके काम की जीत होती है. हिंदी सिनेमा में कई ऐसे विलेन हैं जो अपनी अदाकारी से अमर हो गए. जैसे अमरीश पुरी को ही ले लीजिए. एक नजर डालते हैं बॉलीवुड के उन हीरो पर जो विलेन के रुप में मशहूर हुए.

बॉलीवुड के 5 हीरो, जिन्होंने खलनायक बनकर कमाया नाम
  • 2/6
इस लिस्ट में सबसे पहले विवेक ओबेराय का नाम आता है. विवेक ने इंडस्ट्री में बतौर हीरो एंट्री की थी लेकिन पॉपुलर विलेन के रुप में हुए. अब बॉलीवुड में उनका रुतबा काफी बढ़ गया है. तभी तो हिंदी सिनेमा से लेकर तमिल सिनेमा तक उनकी डिमांड है. उन्होंने कृष-3 और तमिल फिल्म विवेगम में खलनायक की भूमिका निभाई.

बॉलीवुड के 5 हीरो, जिन्होंने खलनायक बनकर कमाया नाम
  • 3/6
बॉलीवुड के खलनायक के रुप में पॉपुलर संजय दत्त ने फिल्म 'अग्निपथ', 'यलगार', 'वास्तव' सहित कुछ और फिल्मों में विलेन का रोल किया है. अग्निपथ में खूंखार विलेन 'कांचा' बने संजय दत्त को देख लोगों के होश उड़ गए थे. इस रोल के लिए उन्होंने गजब का ट्रांसफोर्मेशन किया था. यह संजय दत्त की जिंदगी के सबसे बेहतरीन रोल में शुमार है.
Advertisement
बॉलीवुड के 5 हीरो, जिन्होंने खलनायक बनकर कमाया नाम
  • 4/6
फिल्म धूम में निगेटिव रोल से बॉलीवुड में एंट्री कर जॉन अब्राहम ने खूब चर्चाएं बटोरी थीं. लोगों ने इस हैंडसम हंक को पहली ही फिल्म से नोटिस करना शुरू कर दिया था. उन्होंने 'शूटआउट एट वडाला' में विलेन भी का रोल किया है. धूम के लिए उन्हें अर्वाड भी मिले.

बॉलीवुड के 5 हीरो, जिन्होंने खलनायक बनकर कमाया नाम
  • 5/6

सैफ अली खान ने फिल्म ओंकारा और कुर्बान में विलेन का किरदार निभाया. फिल्म ओंकारा में लंगडा त्यागी का रोल आज भी लोगों को याद है. सैफ की बेहतरीन एक्टिंग ने इस रोल को जीवंत कर दिया.

बॉलीवुड के 5 हीरो, जिन्होंने खलनायक बनकर कमाया नाम
  • 6/6
सदी के महानायक ने फिल्म 'आंखें' और 'आग' सहित कुछ और फिल्मों में विलेन का रोल निभाया. बिग बी को हीरो और विलेन दोनों के रोल में खूब पसंद किया जाता है.

Advertisement
Advertisement