scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्यों BB13 विनर बनने की रेस में आसिम-सिद्धार्थ से पिछड़ीं रश्मि? 5 वजहें

क्यों BB13 विनर बनने की रेस में आसिम-सिद्धार्थ से पिछड़ीं रश्मि? 5 वजहें
  • 1/8
2018 में टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस रहीं रश्मि देसाई को सीरियल उतरन से घर-घर में पहचान मिली. रश्मि देसाई के करोड़ों फैंस हैं. वे पिछले 18 सालों से एक्टिंग में सक्रिय हैं. सालों की कड़ी मेहनत और नाम कमाने के बाद रश्मि देसाई बिग बॉस 13 में आईं. शो में उनकी जर्नी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही. एक्शन, इमोशंस, ड्रामा और रोमांच से भरी रश्मि की जर्नी ने फैंस को एंटरटेन किया.
क्यों BB13 विनर बनने की रेस में आसिम-सिद्धार्थ से पिछड़ीं रश्मि? 5 वजहें
  • 2/8
लेकिन कहीं ना कहीं रश्मि देसाई स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी बनकर नहीं उभर पाईं. रश्मि शो में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज से पिछड़ गई हैं. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ-आसिम के आगे रश्मि का फैंडम और कैंपेन कमजोर नजर आता है. नॉन पॉपुलर फेस आसिम रियाज बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीतने की रेस में रश्मि से आगे निकल गए हैं.

क्यों BB13 विनर बनने की रेस में आसिम-सिद्धार्थ से पिछड़ीं रश्मि? 5 वजहें
  • 3/8
टीवी की पॉपुलर बहू को आसिम रियाज से करारी टक्कर मिल रही है. बिग बॉस 13 के विनर को लेकर किए जा रहे सर्वे में दूर-दूर तक रश्मि देसाई का नाम नजर नहीं आता है. जानते हैं उन 5 वजहों के बारे में, जिनके कारण BB13 विनर बनने की रेस में रश्मि सिद्धार्थ-आसिम से पिछड़ती दिख रही हैं.
Advertisement
क्यों BB13 विनर बनने की रेस में आसिम-सिद्धार्थ से पिछड़ीं रश्मि? 5 वजहें
  • 4/8
कंफ्यूज पर्सनैलिटी


रश्मि देसाई को पूरे सीजन में ज्यादातर वक्त कंफ्यूज ही देखा गया. कई बार उनके कंफ्यूज स्टेटमेंट पर सलमान खान ने भी कमेंट किया है. रश्मि की कंफ्यूज पर्सनैलिटी का सबसे बड़ा सबूत उनके अरहान खान को लेकर दिए गए बयान हैं.

क्यों BB13 विनर बनने की रेस में आसिम-सिद्धार्थ से पिछड़ीं रश्मि? 5 वजहें
  • 5/8
बैकफुट पर खेलना


रश्मि देसाई पूरे सीजन में बैकफुट पर खेलती नजर आईं. शुरुआती महीनों में वे अपनी इमेज को लेकर कॉन्शियस दिखीं. वे अपनी गेम कभी पारस, अरहान तो कभी आसिम को आगे कर खेलती रहीं. इसी वजह से रश्मि की गेम आसिम-सिद्धार्थ से कमजोर होती चली गई.
क्यों BB13 विनर बनने की रेस में आसिम-सिद्धार्थ से पिछड़ीं रश्मि? 5 वजहें
  • 6/8
कमजोर गेम स्ट्रैटिजी


रश्मि देसाई को शुरुआत में कई बार कहा गया कि आप दिख नहीं रही हैं. फिर वे कम वोट्स की वजह से एविक्ट हो गई थीं. इससे रश्मि का कॉन्फिडेंस कम हुआ. वे शो में बच-बचकर चलने लगीं. उनकी स्ट्रैटिजी कमजोर दिखीं. टास्क में वे बार-बार सिद्धार्थ की टीम से हारीं. घर में उनके मुद्दे किचन ड्यूटी पर लड़ना, राशन छिपाना और सिद्धार्थ को टारगेट करने तक ही सीमित रहे.
क्यों BB13 विनर बनने की रेस में आसिम-सिद्धार्थ से पिछड़ीं रश्मि? 5 वजहें
  • 7/8
आसिम-सिद्धार्थ से कड़ी टक्कर


रश्मि देसाई को शो में आसिम रियाज और को-एक्टर रहे सिद्धार्थ शुक्ला से कड़ी टक्कर मिली है. आसिम और सिद्धार्थ की शो में खूब लड़ाईयां हुई हैं. वे फ्रंट फुट पर खेलते रहे. उनके मुद्दे और लड़ाईयों ने दर्शकों को अपनी ओर खींचे रखा. वहीं रश्मि के खुद के कम ही मुद्दे रहते थे. ऐसे में दो स्ट्रॉन्ग खिलाड़ियों के बीच रश्मि का वीक पड़ना लाजमी है.

क्यों BB13 विनर बनने की रेस में आसिम-सिद्धार्थ से पिछड़ीं रश्मि? 5 वजहें
  • 8/8
पर्सनल रिश्ते से नुकसान पहुंचना


रश्मि देसाई के गेम पर अरहान खान की एंट्री से काफी फर्क पड़ा. रोमांटिक एगंल देने के लिए मेकर्स अरहान को शो में  लाए. लेकिन प्यार की जगह अरहान के धोखे ने सुर्खियां बटोरीं. अरहान के डार्क सीक्रेट्स ने रश्मि के गेम के प्रति फोकस को कमजोर किया. निजी जिंदगी के तमाशे में उलझी रश्मि का ध्यान डगमगाया और वे गेम में पिछड़ने लगीं.

15 फरवरी को शो का फिनाले हैं. देखना होगा कौन शो का विनर बनता है.

PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement