पर्सनल रिश्ते से नुकसान पहुंचना
रश्मि देसाई के गेम पर अरहान खान की एंट्री से काफी फर्क पड़ा. रोमांटिक एगंल देने के लिए मेकर्स अरहान को शो में लाए. लेकिन प्यार की जगह अरहान के धोखे ने सुर्खियां बटोरीं. अरहान के डार्क सीक्रेट्स ने रश्मि के गेम के प्रति फोकस को कमजोर किया. निजी जिंदगी के तमाशे में उलझी रश्मि का ध्यान डगमगाया और वे गेम में पिछड़ने लगीं.
15 फरवरी को शो का फिनाले हैं. देखना होगा कौन शो का विनर बनता है.
PHOTOS: INSTAGRAM