गर्मियां अब बस आ ही गई है. धूप, धूल और गर्मी ढेरों परेशानी भी अपने साथ लाएगा. ऐसे में हम घरेलू उपाय करके अभी से इनसे निपटने की तैयारी कर सकते हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए घर में ही डी-टैन होने के आसान तरीके:
मलाई और केसर को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और रातभर रहने दें. सुबह उठकर चेहरा धो लें.
एलोवेरा के ताजे जेल को रात में चेहरे पर लगाकर सोएं और सुबह धो लें. इससे टैनिंग कम होगी. इस जेल को दिन में लगाकर कभी बाहर न जाएं, नहीं तो चेहरा काला दिखेगा.
पपीते और शहद का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं, इससे भी टैनिंग कम होती है.
टमाटर के रस और दही को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लें.
आलू के रस और एक चम्मच नींबू के मिश्रण को चेहरे पर लगाएं, इससे टैनिंग कम होगी और चेहरा साफ दिखेगा.