scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब फैमिली संग बिग बॉस देखना हुआ मुश्किल, हरकतें देख शर्मिंदा हुए फैंस

जब फैमिली संग बिग बॉस देखना हुआ मुश्किल, हरकतें देख शर्मिंदा हुए फैंस
  • 1/6
बिग बॉस 13 में दर्शकों को कई नए एंगल, ट्विस्ट्स एंड टर्न्स देखने को मिले. बिग बॉस 13 पिछले सीजन्स के मुकाबले कई मायनों में बोल्ड दिखा. शो में एग्रेशन, हंगामा भी जमकर हुआ. लड़ाई-झगड़ों और प्यार के बीच बिग बॉस 13 में कई मौके ऐसे भी आए जब दर्शकों के लिए शो को फैमिली के साथ देखना मुश्किल हुआ. जानते हैं सीजन 13 के उन मोमेंट्स के बारे में जब सेलेब्स की हरकतों को देख फैंस को शर्मिंदगी हुई.

जब फैमिली संग बिग बॉस देखना हुआ मुश्किल, हरकतें देख शर्मिंदा हुए फैंस
  • 2/6
मां-बाप की गालियां देना
इस बार शो में खुलेआम माता-पिता को गालियां दी गईं. ऐसा करने वाले कंटेस्टेंट्स में पारस छाबड़ा, आसिम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला के नाम सबसे आगे रहे. आसिम-सिद्धार्थ ने एक-दूसरे के पिता को कई बार गालियां निकाली. सलमान खान ने दोनों को ऐसा करने पर खूब डांट भी लगाई. कई बार तो ऐसा भी हुआ जब मेकर्स गालियां बीप करना भूल गए. नेशनल टीवी पर सेलेब्स के ऐसे बिहेवियर ने फैंस को शर्मिंदा किया.
जब फैमिली संग बिग बॉस देखना हुआ मुश्किल, हरकतें देख शर्मिंदा हुए फैंस
  • 3/6
पारस का माहिरा को किस करना
सीजन 13 में पारस-माहिरा की करीबियां काफी चर्चा में रही. दोनों कपल नहीं हैं. अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम देते हैं. फिर भी पारस बार-बार माहिरा को जबरन गाल पर किस करते, हग करते दिखे. दोस्ती में ऐसी नजदीकियों को देख कई बार व्यूअर्स ने असहज महसूस किया.

Advertisement
जब फैमिली संग बिग बॉस देखना हुआ मुश्किल, हरकतें देख शर्मिंदा हुए फैंस
  • 4/6
सिद्धार्थ-शहनाज की करीबियां
सिद्धार्थ-शहनाज की नजदीकियों भी टॉक ऑफ द टाउन हैं. ये दोनों भी सिर्फ दोस्त हैं. सिद्धार्थ-शहनाज अक्सर काफी करीब आकर गुफ्तगू करते हुए देखे जाते हैं. वे बेड शेयर करते हैं. कई बार शहनाज को सिद्धार्थ को हग कर सोते हुए देखा गया है. ऐसे सीन्स यकीनन ही फैमिली संग देखने में संकोच पैदा करते हैं.
जब फैमिली संग बिग बॉस देखना हुआ मुश्किल, हरकतें देख शर्मिंदा हुए फैंस
  • 5/6
रश्मि देसाई का 'ऐसी लड़की' एपिसोड
इस बार कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए किसी भी स्तर पर जाने को उतारू दिखे. एक एपिसोड में सिद्धार्थ ने रश्मि पर कमेंट करते हुए उन्हें ऐसी लड़की कहकर बुलाया था. इस बात का काफी मुद्दा बना. रश्मि बार-बार सिद्धार्थ से पूछती दिखीं कि वे कैसी लड़की हैं? वीकेंड का वार में ये मुद्दा उठा और दोनों ने एक-दूसरे पर छींटाकशी की. सिद्धार्थ का लड़कियों संग बदतमीजी से बात करना उन्हें आइडल मानने वाले फैंस को गलत मैसेज देता है.
जब फैमिली संग बिग बॉस देखना हुआ मुश्किल, हरकतें देख शर्मिंदा हुए फैंस
  • 6/6
हिंसा की सभी हदें पार
इस बार शो में एग्रेशन की सभी हदें पार दिखीं. किसी ने चप्पल मारी, फ्राई पैन से पीटा, धक्का-मुक्की की. सिद्धार्थ-आसिम एक-दूसरे को घर के बाहर पीटने की धमकी देते दिखे. ऐसा एग्रेशन इससे पहले किसी सीजन में नहीं दिखा. एक एपिसोड में शहनाज खुद को पीटती हुई दिखीं. माहिरा पारस पर और शहनाज सिद्धार्थ पर मस्ती मजाक में हाथ उठाते दिखे.

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement