उत्तर भारत और पूर्वोत्तर समेत भारत के कई हिस्सों में बुधवार शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इससे पहले रविवार को भी 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था. झटकों के बाद घर-दफ्तरों से बाहर निकल आए लोग.
काफी देर तक महसूस किए गए थे भूकंप के झटके.
बिहार और पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप आते ही इमारतों से बाहर निकलने लगे लोग.
बुधवार को आए भूकंप का केंद्र म्यांमार में धरती से 170 किलोमीटर नीचे था और वहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई.
पश्चिम बंगाल में घबराकर सड़कों पर आ गए लोग.
मेघालय, देहरादून, गुवाहाटी और उत्तरकाशी तक महसूस किए गए झटके.
भूकंप के बाद एहतियात के तौर पर मेट्रो सेवा कुछ देर के लिए रोक दी गई थी. हालांकि बाद में इसे बहाल कर दिया गया.
दिल्ली-एनसीआर में 6.8 तीव्रता का भूकंप मापा गया.