65वें कान्स फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन अभिनेत्री इवा लॉन्गोरिया 'रस्ट एंड बोन' की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची. फ्रांस के कान्स में 65वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव चल रहा है.
फ्रीडा पिंटो और जेन फोन्डा भी 'रस्ट एंड बोन' की स्क्रीनिंग के मौके पर कान्स फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन दिखाई दीं.
सफेद गाउन में इवा लॉन्गोरिया काफी जंच रही थी.
चीन की अभिनेत्री और गायिका फैन बिंगबिंग ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
चीन की अभिनेत्री और गायिका फैन बिंगबिंग की झलक पाने के लिए फैन्स काफी बेकरार थे.
डायरेक्टर जैक्स ऑडिआर्ड और अभिनेत्री मॅरिऑन कॉटिलार्ड भी कान्स फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन पहुंचे.
गायिका बेथ डिट्टो अपने अलग ही अंदाज में नजर आईं उनके साथ क्रिस्टीन ओगाटा भी पहुंची.
मथायस, अर्मांड वर्ड्यून, जैक्स ऑडिआर्ड और मॅरिऑन कॉटिलार्ड इस दौरान साथ नजर आए.
अमेरिकी अभिनेत्री इवा लॉन्गोरिया की एक झलक के लिए लोग बेताब दिखे.
फ्रीडा पिंटो की ड्रेस सबसे अलग दिखाई दी.
जेन फोंडा अपने अलग ही अंदाज में इस दौरान नजर आईं.
मॅरिऑन कॉटिलार्ड और मथायस साथ में काफी अच्छे लग रहे थे.
मॅरिऑन कॉटिलार्ड अपनी ड्रेस में गज़ब ढा रही थीं.
कान्स फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन फोटोग्राफरों को पोज देतीं अभिनेत्री हाओ ली.
अभिनेत्री जेसिका कैस्टिन लोगों का अभिवादन स्वीकार करती हुईं.
इवा लॉन्गोरिया 65वें कान्स फिल्म महोत्सव के दौरान 'लॉरियाल' पार्टी में भी पहुंची.
फ्रीडा पिंटो कान्स फिल्म महोत्सव के दौरान 'लॉरियाल' पार्टी में भी सबसे अलग अंदाज में नजर आईं.
फ्रीडा पिंटो की ड्रेस काफी 'हॉट' और 'सेक्सी' थी.
कान्स फिल्म महोत्सव के दौरान 'लॉरियाल' पार्टी में फैन बिंगबिंग भी पहुंची.
सीन पेन ने 'टॉपर्ड ट्रॉफी अवॉर्ड्स' में शैलेन वूड्ली को 'टॉपर्ड ट्रॉफी' से सम्मानित किया.
'लॉरियाल गर्ल' फैन बिंगबिंग ने इस दौरान फोटोशूट भी कराया.