हॉलीवुड अदाकारा जेसिका चेस्टियन भी 'मूनराइज किंगडम' की स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने पहुंचीं.
65वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के ओपनिंग समारोह और 'मूनराइज किंगडम' की स्क्रीनिंग पर पहुंची अभिनेत्री इवा लोंगोरिया.
'वर्सेज' के ड्रेस में हॉलीवुड अदाकारा डीयान क्रूगर ने 'मूनराइज किंगडम' के स्क्रीनिंग पर चार चांद लगाए.
गायिका लाना डेल रे ने 65वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
'मूनराइज किंगडम' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी. तस्वीर में वेस एंडरसन (निर्देशक), जेसन स्कावार्ट्जमैन, बॉब बालाबन, जार्ड गिलमैन, टिल्डा, स्विन्टन, कारा हेवार्ड, एडवर्ड नोर्टन और ब्रूस विलिस.
65वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के जूरी मेंबर राउल पैक, इम्मैनउली डेवोस, जेन पॉल गोलटियर, हियाम अब्बास, इवान मैकग्रेगर, एंड्रिया आर्नोल्ड और एलेक्जेंडर पेन उद्घाटन समारोह से पहले मीडिया से मुखातिब होते हुए.
हॉलीवुड के कई कलाकारों ने 65वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया. तस्वीर में टिल्डा स्विन्टन, बिल मरे और जेसन स्कावार्ट्जमैन.
हॉलीवुड कलाकार क्रिस पाइन 'मूनराइज किंगडम' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे.
हॉलीवुड अदाकारा फान बिंग बिंग ने 65वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में उपस्थिति दर्ज कराई.
65वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह पर पहुंची हॉलीवुड अदाकारा फ्रेडा पिंटो.
'मूनराइज किंगडम' की स्क्रीनिंग पर हिस्सा लेने पहुंचे हॉलीवुड सितारे. तस्वीर में जेन फोंडा, एलेक बाल्डविन और हिलेरिया थॉमस.
हॉलीवुड की नामी अदाकारा जेन फोंडा भी 65वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के ओपनिंग समारोह में मौजूद थीं.
हॉलीवुड अदाकारा फान बिंग बिंग भी 'मूनराइज किंगडम' की स्क्रीनिंग में मौजूद थीं.
फिल्म 'द डिक्टेटर' के फोटो सेशन के दौरान पोज करते हुए कलाकार साशा बैरोन कोहेन. कोहेन अपने साथ ऊंट भी लेकर आए थे.
निराले अंदाज में सजे हुए हॉलीवुड कलाकार साशा बैरोन कोहेन फोटो खिंचवाते हुए.
जूरी मेंबर डियान क्रूगर,एंड्रिया आर्नोल्ड, नानी मौरेटी, हियाम अब्बास और इम्मैनउली डेवोस मीडिया से रूबरू होते हुए.