scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ऐश्वर्या राय के करियर की यह हैं 7 बड़ी गलतियां

ऐश्वर्या राय के करियर की यह हैं 7 बड़ी गलतियां
  • 1/8
बॉलीवुड एक्ट्रेस और ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय का नाम चाहे दुनिया की सक्सेफुल मिस वर्ल्ड की लिस्ट में शामिल है लेकिन इस अदाकारा ने अपने फिल्मी करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. ऐश्वर्या ने कई ऐसे गलत फैसले लिए जिसके चलते उनका फिल्मी करियर ग्राफ नीचे आया. आइए तस्वीरों में जानें ऐश्वर्या के करियर की सात गलतियां:
ऐश्वर्या राय के करियर की यह हैं 7 बड़ी गलतियां
  • 2/8
साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' में लीड रोल आरती के किरदार के लिए ऐश्वर्या राय पहली च्वाॅइस थीं. लेकिन ऐश्वर्या द्वारा यह ऑफर ठुकराने के बाद करिश्मा कपूर ने इस रोल को अदा किया और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई.
ऐश्वर्या राय के करियर की यह हैं 7 बड़ी गलतियां
  • 3/8
साल 1998 की सुपर‍हिट ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में रानी मुखर्जी का टीना किरदार पहले ऐश्वर्या को ऑफर किया गया था. लेकिन इस ऑफर के लिए भी उन्होंने मना कर दिया.
Advertisement
ऐश्वर्या राय के करियर की यह हैं 7 बड़ी गलतियां
  • 4/8
फिल्म 'अशोका' में करीना का रोल दर्शकों को खूब भाया लेकिन इस रोल के लिए भी सबसे पहले ऐश्वर्या को चुने जाने की बात सामने आई थी लेकिन ऐश्वर्या ने इस किरदार को भी अदा करने से मना कर दिया.
ऐश्वर्या राय के करियर की यह हैं 7 बड़ी गलतियां
  • 5/8
साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म मुन्नाभाई MBBS में पहले लीड रोल के लिए शाहरुख खान और ऐश्वर्या को साइन करने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन दोनों स्टार्स ने इस फिल्म के लिए मनाही की और बाद में इस फिल्म ने बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में अपनी जगह बनाई.
ऐश्वर्या राय के करियर की यह हैं 7 बड़ी गलतियां
  • 6/8
साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'कॉरपोरेट' में लीड रोल के लिए ऐश्वर्या को साइन करने की चर्चा थी लेकिन बाद इस रोल के लिए बिपाशा को चुना गया.
ऐश्वर्या राय के करियर की यह हैं 7 बड़ी गलतियां
  • 7/8
हॉरर फिल्म 'भूल भुलईंया' में विद्या बालन की जगह ऐश्वर्या डायरेक्टर की पहली च्वॉइस थीं लेकिन ऐश्वर्या ने इस किरदार को करने से भी इंकार कर दिया.
ऐश्वर्या राय के करियर की यह हैं 7 बड़ी गलतियां
  • 8/8
इस साल रिलीज हुई फिल्म 'बदलापुर' के लिए भी ऐश्वर्या को ऑफर किया गया. ऐश्वर्या को फिल्म की स्क्रिप्ट तो पसंद आई लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने की बजाय संजय गुप्ता की फिल्म 'जज्बा' में काम करने का फैसला किया.
Advertisement
Advertisement