'इंडियाज गॉट टैलेंट' के इस साल की सीजन में एक बार फिर मलाइका अरोड़ा की स्टाइल स्टेटमेंट से नजर हटा पाना मुश्किल है. एपिसोड दर एपिसोड
मलाइका के गेटअप को देखकर उन्हें फैशन क्वीन का खिताब देने का मन करता है. इस शो पर डिजाइनर गालिया लाहव की ड्रेस में मलाइका का यह
अंदाज वाकई दिल लूटने वाला था.
मलाइका अरोड़ा हर तरह की ड्रेस को बखूबी कैरी करने की कला में माहिर हैं.
इस रियलिटी शो पर आइशा रामादान की ग्लिटर ड्रेस में मलाइका का जवाब नहीं.
फ्रिंज ड्रेस के साथ मलाइका की मैचिंग ज्वैलरी उन पर खूब फबी.
डिजाइनर सइद कोबेसी की फ्रॉक ड्रेस में मलाइका बेहद क्यूट दिखीं.
मलाइका की कर्वी फिगर पर यह ड्रेस क्या खूब नजर आई.
इंस्तांबुल बेस्ड Zeynep Erdogan के गाउन में मलाइका का एलिगेंट और बोल्ड लुक आपको कैसा लगा?