दुनिया तमाम तरह के अचरजों से भरी हुई है. कुछ अलग करने की चाह का क्रेज दुनिया में जोर
पकड़ रहा है. इसी से उभरती हैं कुछ ऐसी तस्वीरें, जिसे देखकर लोग हैरान, खुश और अचंभित होते
हैं.
7 जून 2015 को बंगलुरु में आयोजित अल्फा लीग रेस में अजीबोगरीब तरह की 5 किलोमीटर की
रेस के बाद प्रतियोगी टनल से बाहर निकलते हुए.
Thessaloniki की नॉर्थन ग्रीक सिटी में एक जोड़ा वर्ल्ड नेक्ड बाइक राइड में हिस्सा
लेते हुए. इस इवेंट के आयोजकों ने कहा कि हमारा मकसद प्रदूषण को कम करने के लिए साईकिल
का इस्तेमाल करना और इसी संदर्भ में लोगों को प्रोत्साहित करना था. ये रैली 5 जून 2015 को
आयोजित की गई थी.
परिंदों ने पानी पर बनाया आशियाना. अजमेर की सागर लेक में 10 जून 2015 को खीची इस तस्वीर
में कई कबूतर पानी पीते दिख रहे हैं.
चीन के शहर बिनझू में कबाड़ की मोटर साईकिलों का अपार भंडार. ये तस्वीर 9 जून 2015 की है.
ताईवान में 5 जून 2015 की तस्वीर. इस तस्वीर में एक प्रॉपर्टी डेवलेपर ने हैंगिंग रेस्त्रां का इस तरह से प्रमोशन किया.
बेल्जियम में 5 जून 2015 में क्रेन की मदद से हवा में लोगों को खाना परोसा गया. 131 फुट की
ऊंचाई पर 22 मेहमानों को रेस्त्रां को ओर से खाना परोसा गया.
इस तस्वीर में दो लोग पवन चक्की के प्रोटोटाइप को बिना ब्लेड के उठाते हुए दिख रहे हैं. तस्वीर 8 जून 2015 की है.