scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड की 8 फिल्में जो क्रिकेट पर बनी हैं

बॉलीवुड की 8 फिल्में जो क्रिकेट पर बनी हैं
  • 1/8
बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'अजहर' आज यानी 13 मई को रिलीज हो गई है. भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी अजहरुद्दीन के किरदार में शानदार नजर आ रहे हैं. आइए 'अजहर' के बहाने जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जो क्रिकेट पर बनी हैं.
(रिसर्च एंड कैप्शन: आशुतोष अस्थाना)
बॉलीवुड की 8 फिल्में जो क्रिकेट पर बनी हैं
  • 2/8
क्रिकेट पर आधारित बेहतरीन फिल्मों में से एक है आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म 'लगान'. साल 2001 में आई इस फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. भारतियों ने अंग्रेजों के खिलाफ सिर्फ बंदूक और हथियारों से जंग देखी थी लेकिन लगान से बचने के लिए जिस तरह भुवन (आमिर खान) और उसके खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत से अंग्रेजों को क्रिकेट में हराया, वो देख कर हर भारतीय के दिल में देश प्रेम जाग उठा.
बॉलीवुड की 8 फिल्में जो क्रिकेट पर बनी हैं
  • 3/8
चेतन भगत के नॉवेल 'थ्री मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ' पर आधारित साल 2013 में आई फिल्म 'काय पो चे' को राजकुमार राव, सुशांत सिंह और अमित साध ने अपने बेजोड़ अभिनय से बड़ी सफलता दिलाई. सुशांत सिंह राजपूत ने क्रिकेट के दीवाने का किरदार निभाया और विपरीत परिस्थितियों से लड़कर दूसरे धर्म के लड़के को भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने लायक बनाया.
Advertisement
बॉलीवुड की 8 फिल्में जो क्रिकेट पर बनी हैं
  • 4/8
2008 से पहले बॉलीवुड में क्रिकेट के सकारात्मक रूप पर ही ज्यादातर फिल्में बनी थीं. लेकिन 2008 में आई फिल्म 'जन्नत' ने क्रिकेट का वो काला सच दिखाया जिसके बारे में हर कोई जानता था लेकिन बात करने से परहेज करता था. विशेष फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'जन्नत' ने मैदान से बाहर आकर क्रिकेट पर होने वाली साट्टेबाजी के बारे में दिखाया.
बॉलीवुड की 8 फिल्में जो क्रिकेट पर बनी हैं
  • 5/8
साल 2005 में सुभाष घई द्वारा निर्मित और नागेश कुकुनूर के निर्देशन में बनी फिल्म 'इकबाल' एक छोटे बजट की फिल्म थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई की साथ ही दर्शकों की भरपूर प्रशंसा भी बटोरी. इसी फिल्म से एक्टर श्रेयस तलपड़े ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. वहीं, नसीरुद्दीन शाह ने अपने संजीदा अभिनय से इस फिल्म में जान फूंक दी थी.
बॉलीवुड की 8 फिल्में जो क्रिकेट पर बनी हैं
  • 6/8
बाप-बेटे के रिश्ते और अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए पिता की मेहनत को दिखाती इस फिल्म 'फरारी की सवारी' ने दर्शकों का दिल जीत लिया. '3 इडियट्स' में एक स्टूडेंट का किरदार निभाने के बाद साल 2012 में आई इस फिल्म में शर्मन जोशी को एक पिता के किरदार में काफी पसंद किया गया.
बॉलीवुड की 8 फिल्में जो क्रिकेट पर बनी हैं
  • 7/8
एक्शन फिल्मों के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'पटियाला हॉउस' ने क्रिकेट और परिवार के बीच खड़े एक अद्भुत खिलाड़ी की जिन्दगी को दिखाया जो इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के लिए खेलना चाहता है लेकिन अपने पिता की जिद की वजह से खेल नहीं पा रहा है. बड़ी स्टार कास्ट और बेहतर एक्टिंग के बावजूद इस फिल्म को उतनी सफलता नहीं मिली जितनी इससे उम्मीद थी.
बॉलीवुड की 8 फिल्में जो क्रिकेट पर बनी हैं
  • 8/8
1983 विश्व कप के बाद क्रिकेट पर आधारित चर्चित फिल्मों में से एक है 'अव्वल नंबर'. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और निर्देशक देव आनन्द की इस फिल्म ने आमिर खान के फिल्मी करियर को संवारने में काफी योगदान दिया था. सन 1990 में आई इस फिल्म में आमिर खान क्रिकेट के उभरते सितारे की भूमिका में नजर आए थे.
Advertisement
Advertisement