scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फैशन इंडस्ट्री में हुनर दिखाने उतरीं सेलेब्रिटीज

फैशन इंडस्ट्री में हुनर दिखाने उतरीं सेलेब्रिटीज
  • 1/11
अमेरिकन आइडल की जज जेनिफर लोपेज यूथ के लिए स्टाइल इंस्पिरेशन हैं. उन्होंने 'समर 2015' के लिए हाल ही में कई पोज दिए हैं जिससे उनके बिजनेस पार्टनर कोहल के लिए कलेक्शन हो सके. जेनिफर लोपेज का एक्सक्लूसिव कलेक्शन काफी धूम मचा रहा है.
फैशन इंडस्ट्री में हुनर दिखाने उतरीं सेलेब्रिटीज
  • 2/11
जेनिफर लोपेज का कोहल कलेक्शन काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें काफी कुछ है जो 70 डॉलर्स में आप खरीद सकते हैं. फैशनेबल भी और अफोर्डेबल भी.
फैशन इंडस्ट्री में हुनर दिखाने उतरीं सेलेब्रिटीज
  • 3/11
करण जौहर के मार्की कलेक्शन की तारीफ आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री कर रही है. प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, राइटर और एक फेमस टीवी होस्ट करण जौहर के इस कलेक्शन के टेक्सचर के सभी दीवाने हैं. उनके उम्दा मल्टी-कलर प्रिंट्स पार्टी वियर के लिहाज से काफी अच्छे हैं.
Advertisement
फैशन इंडस्ट्री में हुनर दिखाने उतरीं सेलेब्रिटीज
  • 4/11
केंडल और कायली जेनर ने अनाउंस किया है कि उनकी नयी क्लोदिंग लाइन काफी टॉपशॉप होगी. इन दोनों बहनों के नाम से शुरु हई यह क्लोदिंग लाइन 'केंडल और कायली' हाई स्ट्रीट स्टोर्स में और ऑनलाइन अवेलेबल होगी.
फैशन इंडस्ट्री में हुनर दिखाने उतरीं सेलेब्रिटीज
  • 5/11
उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको लिखा मिलेगा 'केंडल और कायली की एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्टॉकिस्ट काफी टॉपशॉप है एक यंग कंटेम्पररी कलेक्शन है.'
फैशन इंडस्ट्री में हुनर दिखाने उतरीं सेलेब्रिटीज
  • 6/11
सत्या पॉल लेबल को हम सभी जानते हैं. तमाम फैशन शोज में उन्होंने धूम मचाई हुयी है. लेकिन उसके कई मॉडर्न आउटफिट्स और साड़ियां गौरी खान ने डिजाइन की हैं.
फैशन इंडस्ट्री में हुनर दिखाने उतरीं सेलेब्रिटीज
  • 7/11
दीपिका पादुकोण ने भी वैन ह्यूसन के ऑटम विंटर 2013 कलैक्शन से फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री में डेब्यू किया.
फैशन इंडस्ट्री में हुनर दिखाने उतरीं सेलेब्रिटीज
  • 8/11
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक्टिंग सेंसेशन इरफान खान के साथ मिलकर हाल ही में 'पीकू मिलांज कलैक्शन' लॉन्च किया, जिसमें एथनिक फ्यूजन की काफी वैरायटी है.
फैशन इंडस्ट्री में हुनर दिखाने उतरीं सेलेब्रिटीज
  • 9/11
बिपाशा बासु बिजनेस कोलैबोरेशन्स के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. क्लोदिंग लेबल 'बीबी लवयोरसेल्फ' लॉन्च करने वाली वो पहली फीमेल सेलिब्रिटी थीं. फिर उन्होंने फिटनेस डीवीडीज भी लॉन्च कीं. उनकी एक्सक्लूसिव एक्सेसरीज "ट्रंक लेबल" के नाम से ऑनलाइन उपलब्ध हैं.
Advertisement
फैशन इंडस्ट्री में हुनर दिखाने उतरीं सेलेब्रिटीज
  • 10/11
अनुष्का शर्मा अपने जादुई व्यक्तित्व और सेंस ऑफ स्टाइल के लिए बॉलीवुड में फेमस हैं. और उनके लॉन्च किये ट्रेंडी आउटफिट्स 'कोड' के नाम से लड़कियों के बीच खासा पॉपुलर हैं. जल्दी ही उनका समर कलैक्शन 'लिव बाई योर कोड' की पंचलाइन के साथ आने वाला है.
फैशन इंडस्ट्री में हुनर दिखाने उतरीं सेलेब्रिटीज
  • 11/11
आलिया भट्ट इस समय बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन हैं. इंडिया के फेवरट शॉपिंग पोर्टल 'जाबोंग' के साथ उन्होंने अपना कलैक्शन लॉन्च किया है, जिसकी टारगेट ऑडियंस यूथ हैं. इसमें आपको पार्टी ड्रेसेस से लेकर क्रॉप टॉप्स, फ्लोरल ड्रेसेस वगैहराह बहुत कुछ मिलेगा.
Advertisement
Advertisement