डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' रिलोडिड की मौज मस्ती दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट डोस देती है. इन तस्वीरों को देखकर यह साफ जाहिर है कि यह शो वाकई फन और
मस्ती से लोडिड है. शो 'झलक दिखला जा' के जज बनें करण जौहर और शाहिद कपूर की जोड़ी ने भी इस शो को खूब एंजॉय करती है. इस शो पर करण जौहर के पांव छूते हुए
एक्टर शाहिद कपूर.
इस शो के सेट पर करण और शाहिद की जादू की झप्पी.
हाल ही में अपनी फिल्म 'बंगीस्तान' के प्रमोशन के लिए 'झलक दिखला जा' शो पर पहु्ंचे एक्टर पुलकित सम्राट ने क्रिकेटर और इस शो के कंटेस्टेंट इरफान पठान संग डांस भी
किया.
शो के दौरान रितेश देशमुख ने शाहिद कपूर को लावणी डांस के लिए चैलेंज भी किया.
रितेश ने लावणी के टास्क को काफी सीरियस लिया और लावणी डांस के हर स्टेप को शानदार तरीके से करने में जुट गए.
रितेश देशमुख के इस स्टेप को देखकर तो लावणी डांसर भी शर्मा गए होंगे.
'बंगीस्तान' स्टार पुलकित सम्राट भी कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी इस लावणी डांस टास्क में अपना हुनर भी दिखाया.
शाहिद और इस शो पर शाहिद के इस स्टाइल के बिना तो झलक दिखला जा शो अधूरा है.
कॉमेडी फिल्म 'बंगीस्तान' 7 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.
रितेश देशमुख ने इा शो पर खूब एंजॉय किया और वह अकसर टीवी शोज पर अपने इस बेपरवाह अंदाज में नजर आते हैं.