अब डिज्नी हॉटस्टार बनने जा रहा है सिनेमा घर और आने वाले वक्त में बॉलीवुड की 8 बड़ी फिल्में अब सिनेमा थिएटर्स में रिलीज ना होकर यहां पर प्रीमियर होंगी. इसमें अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, अजय देवगन और अभिषेक बच्चन जैसे बड़े स्टार्स की फिल्में शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं उन फिल्मों के नाम-
लक्ष्मी बॉम्ब - काफी दिनों से अक्षय कुमार की इस फिल्म के डिजिटल रिलीज की चर्चा है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार संग कियारा अडवाणी, शरद केलकर जैसे कलाकार हैं. फिल्म को बनाया है मशहूर तमिल डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने और ये उनकी फिल्म कंचना का रीमेक है.
भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया - अजय देवगन की ये फिल्म 1971 की भारत-पाकिस्तान की लड़ाई पर आधारित है. फिल्म में अजय के साथ सोनाक्षी सिन्हा हैं. पंजाबी सुपरस्टार एम्मी विर्क में इसमें नजर आएंगे.
द बिग बुल- अभिषेक बच्चन की ये फिल्म दरअसल मशहूर स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की कहानी पर आधारित है. फिल्म में अभिषेक के साथ है इलियाना डीक्रूज और निकिता दत्ता.
सड़क 2 - इस फिल्म के साथ महेश भट्ट एक लम्बे समय के बाद निर्देशन करने उतर रहे हैं. फिल्म में आलिया भट्ट अपनी बहन पूजा भट्ट और पिता महेश भट्ट के साथ पहली बार काम कर रही हैं. साथ ही आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त भी इसमें नजर आने वाले हैं. ये फिल्म महेश भट्ट की सुपर हिट फिल्म सड़क का सीक्वल है.
शिद्दत - इस फिल्म में सनी कौशल और राधिका मदान की जोड़ी है. साथ में हैं मोहित रैना और डायना पेंटी. फिल्म को बनाया है कुणाल देशमुख ने.
मिमी - कृति सेनन इस फिल्म में बनी हैं एक सरोगेट मां. ये फिल्म दरअसल एक मराठी 'माला आई वह्हायचय ' फिल्म का रीमेक है. कृति के साथ फिल्म में साईं तमनकर और पंकज त्रिपाठी हैं.
दिल बेचारा - मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा की इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी की जोड़ी है. ये फिल्म हॉलीवुड की फिल्म और मशहूर नॉवेल 'दा फाल्ट इन आवर स्टार्स ' का हिंदी वर्जन है.
लूट केस - ये एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें कुणाल खेमू के साथ है रसिका दुग्गल और गजराज राव. ये फिल्म काफी दिनों से बनी हुई है और अब डिजिटल प्लेटफार्म पर इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा.