कंगना रनोट पर चाहे काला जादू करने की तोहमत लगाई गई हो लेकिन इंडस्ट्री फैन्स पर तो उनके फैशन का जादू सवार रहता है. एयरपोर्ट हो या इवेंट
उनका स्टाइल उन्हें बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस बनाता है. वैसे तो कंगना को हर रंग की ड्रेस को बखूबी कैरी करना आता है लेकिन इन दिनों
उनकी नीले रंग की ड्रेस कलेक्शन ने इस रंग को समर फेवरेट कलर बना दिया है.
फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए इस साल नेशनल अवॉर्ड जीतने
वाली कंगना इस अवॉर्ड समारोह में हल्की नीले रंग के ऑफ शॉल्डर गाउन में गजब दिखीं.
कंगना का यह लुक बॉसी गर्ल्स के लिए एक ट्रेंडी आउटफिट है. इस ब्लू मिक्स सेमि फॉर्मल आउटफिट में कंगना का जवाब नहीं.
अकसर वेस्टर्न आउटफिट में नजर आने वाली कंगना ट्रेडिशनल अवतार में भी शानदार दिखीं. कुर्ती, ट्राउजर के साथ आमरपाली ज्वैलरी का कॉम्बीनेशन
वाकई ट्रेंडी नजर आया.
एक लॉन्चिंग इवेंट के मौके पर वैलेनटिनो की शीर ड्रेस में कंगना. बॉब हेयरकट के साथ उनकी यह ड्रेस और भी कूल नजर आ रही है.
सचिन एंड बाबी की ब्लू और ब्लेक कंबीनेशन ड्रेस में कंगना.
एयरपोर्ट पर फ्लोरल ब्लू फ्रॉक ड्रेस के साथ गम बूट्स और डियोर बैग की मैचिंग काबिल ए तारीफ.
डंगरी ड्रेस के साथ स्ट्राइप्ड टी शर्ट और व्हाइट स्नीकर्स में कंगना का चिल आउट स्टाइल आपको कैसा लगा.
पोल्का डॉट्स ड्रेस में कंगना का यह समर कूल स्टाइल.
'वेरा मोडा' के लेटैस्ट समर कूल कलेक्शन में कंगना रनोट.