अनुष्का ने इसके साथ एक लंबी पोस्ट भी लिखी है. उन्होंने लिखा, 'मैं सालों से दीया जलती आ रही हूं. मैं जब भी कोई दीया जलाती हूं तो रास्ता ढूंढती हूं, जिससे मेरे अन्दर का अंधेरा खत्म हो जाए.
जब से दुनियाभर में ये महामारी फैली है, मैं भगवान से यही दुआ कर रही हूं, उन लोगों के लिए जो अपने परिवार से दूर रहते, जो अपनी जान गंवा रहे हैं, जो जरूरतमंद हैं, जिनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है, जिनकी नौकरी का कोई अता पता नहीं है, हेल्थकेयर प्रोफेशनल जो दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.'