कॉफी टेबल बुक के लॉच किए जाने के मौके पर विजय माल्या, आमिर खान, अरुण दत्त, कैटरीना कैफ और करन जौहर.
कैटरीना इस मौके पर तरुण तहलियानी के डिजाइन किए हुए साड़ी को पहनी थी.
यह आमिर और कैटरीना का एक साथ किया हुआ पहला काम है.
इस मौके पर किंगफिशर के चेयरमैन डा. विजय माल्या भी उपस्थित थें.
आज कल कैटरीना लगभग हर पार्टी में करन जौहर के साथ दिख जाती है. वैसे भी करन जौहर सलमान खान के विरोधी समूह के माने जाते हैं.
कैटरीना ने कहा कि आमिर के साथ फोटों शूट करके वह काफी खुश थी.
आमिर ने कहा कि कवर पेज पर कैटरीना के साथ खुद के देखना काफी आश्चर्यजनक था. वह कैटरीना के साथ किसी फिल्म में काम करने का विचार रखते हैं.
बुक के कवर पर आमिर खान को गुरु दत्त का लुक दिया गया है जबकि कैटरीना को वहीदा रहमान का.
इस मौके पर कैटरीना के दोस्त करन जौहर भी उपस्थित थें.