अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती अराध्या को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए खुद अमिताभ बच्चन पहुंचे.
ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर अपनी नन्ही सी बेटी अराध्या बच्चन के साथ मुंबई के एयरपोर्ट पर देखी गईं. वह शिकागो से वापस मुंबई लौट आई हैं.
अमिताभ बच्चन ने इसकी जानकारी ट्विटर पर भी दी कि ऐश्वर्या और अराध्या घर लौट आए हैं.
एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या राय ब्राउन रंग के लेदर जैकेट में खूबसूरत लग रही थीं.
ऐश की शिकागो से वापसी की खबर सुनते ही उनके प्रशंसकों का जमावड़ा मुंबई एयरपोर्ट पर लग गया.
सब अराध्या की एक झलक को कैमरे में कैद करने को आतुर नजर आए.
ऐश्वर्या राय बच्चन अपने चिरपरिचित अंदाज में बेबी अराध्या को पकड़े हुईं थीं जिससे उनका चेहरा न दिख सके.
मुंबई एयरपोर्ट पर अभिषेक बच्चन भी देखे गए.
ऐश्वर्या को एयरपोर्ट पर रिसीव करने खुद उनके ससुर अमिताभ बच्चन गए.
अभिषेक बच्चन शिकागो में 'धूम 3' की शूटिंग कर रहे हैं. उनके साथ वक्त बिताने के लिए ऐश और अराध्या वहां गए थे. गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन बिग बी का जन्मदिन मनाने के लिए भारत लौटे हैं.