अमिताभ बच्चन के 70वें जन्मदिन के मौके पर उनकी पत्नी जया बच्चन ने एक खास जश्न की तैयारी की. इस जश्न में बिग बी के परिवार के अलावा देशभर की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. पूरा बॉलीवुड इस पार्टी में नजर आया जबकि व्यापार और राजनीति जगत की भी दिग्गज हस्तियां इस दौरान नजर आईं.
यह आयोजन मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी के रिलायंस मीडिया वर्क्स में अमिताभ की पत्नी जया बच्चन की ओर से किया गया. इस मौके पर अमिताभ घुटने तक के काले वैलवेट कुर्ते में नजर आए.
1969 में ‘सात हिन्दुस्तानी’ फिल्म से शुरुआत के बाद अमिताभ ने अपने चार दशक पुराने करियर में ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘कभी कभी' और ‘शोले’ जैसी कई हिट फिल्में दीं. उनकी इस साल की आखिरी रिलीज फिल्म ‘डिपार्टमेंट’ है.
इस शानदार जश्न के मौके पर जया बच्चन लाल रंग के सूट में नजर आईं. अमिताभ और जया 1973 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की जोड़ी ने बॉलीवुड में एक मिसाल कायम की है.
अमिताभ का पूरा परिवार इस दौरान साथ नजर आया. हालांकि उनकी पोती आराध्या नहीं नजर आईं. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन और श्वेता नंदा, उनके पति और बच्चे भी इस मौके पर नजर आए.
अमिताभ और जया बच्चन साथ में अभी भी पहले जितने ही 'क्यूट' नजर आते हैं.
‘बिग बी’ के नाम से मशहूर अमिताभ ने सभी का आभार प्रकट किया.
अभिषेक ने कहा, ‘यह आकर्षक 70 साल हैं और हम सभी यहां परिवार, मित्रों एवं सभी के साथ उनका जन्मदिन मनाने के लिए इकट्ठा होकर काफी खुश हैं.’
ऐश्वर्या ने कहा, ‘हम सभी बहुत खुश हैं कि सभी आज उनका जन्मदिन मनाने इकट्ठा हुए. हम सभी लोगों का मौजूद रहने के लिए आभार प्रकट करते हैं.’
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन इस खास मौके के लिए ही कुछ दिन पहले स्वदेश लौटे हैं.
इस आयोजन में फिल्मी दुनिया से दिलीप कुमार, सायरा बानो, करण जौहर, शम्मी कपूर, शशि कपूर, हेमा मालिनी, विनोद खन्ना, रजनीकांत चिरंजीवी, नागाजरुन समेत कई जानेमाने चेहरे मौजूद थे.
अपने जन्मदिन से पहले आजतक पर खास बातचीत में बिग बी ने अपने बचपन से लेकर अभी तक के सफर के बारे में बताया.
बिग बी अपने अभिनय के साथ-साथ अपने विनम्र स्वभाव के लिए भी प्रसिद्ध हैं.
अन्य क्षेत्र की हस्तियों में कोकिलाबेन अंबानी, अनिल अंबानी, आदित्य गोदरेज, कुमार मंगलम बिड़ला, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, छगन भुजबल, उद्धव ठाकरे भी दिखाई दिए.
मिर्जापुर में एक स्कूल में बच्चों ने मिलकर इस अंदाज में बिग बी को जन्मदिन की बधाइयां दीं.
पूरे मुंबई में अमिताभ बच्चन के 70वें जन्मदिन की धूम देखने को मिली.
पुरी के बीच पर कुछ इस तरह से मनाया गया सदी के महानायक का जन्मदिन.
इस पार्टी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की.
पार्टी में पहुंची अभिनेत्री सुचित्रा पिल्लई साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी.
अभिनेता संजय सूरी भी अपनी पत्नी के साथ पार्टी में नजर आए.
सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान भी अपने बेटों अमान और अयान के साथ पार्टी में पहुंचे.
बिग बी के जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे ऐश्वर्या राय बच्चन के माता-पिता कृष्णराज राय और वृंदा राय.
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन की पार्टी में पहुंची अभिनेत्री महिमा चौधरी ने अपनी मुस्कान से सबका मन मोह लिया.
वयोवृद्ध अभिनेता शशि कपूर भी पार्टी में नजर आए.
फिल्म 'चीनी कम' में अमिताभ की सह अभिनेत्री रह चुकी तब्बू भी पार्टी में पहुंची.
मुकेश और अनिल अंबानी की मां कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी भी पार्टी में पहुंचीं.
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव भी अपने पुत्र अखिलेश यादव के साथ बिग बी को बधाई देने पहुंचे.
अपने मित्र के साथ निर्देशक सुधीर मिश्रा भी पहुंचे.
छोटे पर्दे की अभिनेत्री साक्षी तंवर भी इस समारोह का हिस्सा बनीं.
पार्टी में पहुंची गायिका इला अरुण.
दक्षिण के अभिनेता चिरंजीवी ने भी पार्टी में शिरकत की.
अभिनेता राम चरण तेजा भी अपनी पत्नी के साथ पार्टी में पहुंचे.
फोटोग्राफरों को पोज देती अभिनेत्री रति अग्निहोत्री.
अभिनेत्री वहीदा रहमान भी पार्टी में हिस्सा लेने पहुंचीं.
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन की पार्टी हो और रजनीकांत ना पहुंचें, ऐसा कैसे हो सकता है.
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन की पार्टी में पत्नी किरण जुनेजा के साथ पहुंचे निर्माता-निर्देशक रमेश सिप्पी.
अभिनेता केके मेनन भी पार्टी में नजर आए.
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन की पार्टी में पहुंची प्रीति जिंटा.
प्रेम चोपड़ा भी अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के जश्न में शिरकत करने पहुंचे.
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन की पार्टी में पहुंची राजेश खन्ना की बेटी रिंकी खन्ना.
गायक अदनान सामी भी इस पार्टी में नजर आए.
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन की पार्टी में पहुंची प्राची देसाई.
अभिनेता डैनी डेंजोंग्पा ने भी पार्टी में शिरकत की.
निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा भी बिग बी को बधाई देने पहुंचे.
इस पार्टी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की.
इस पार्टी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की.
सोनाली बेंद्रे फोटोग्राफरों को पोज देती हुई.
अपनी बहन श्वेता से बात करते अभिषेक बच्चन.
फोटोग्राफरों को पोज देते अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय.
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल भी पार्टी में पहुंचे.
जीनत अमान ने भी बिग बी को बधाई दी.
अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह भी लंबे समय बाद दिखाई दिए.
इस पार्टी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की.
पत्नी के साथ गायक नितिन मुकेश.
उद्धव ठाकरे भी परिवार के साथ पार्टी में पहुंचे.
अमिताभ बच्चन को बधाई देने पत्नी किरण खेर और बेटे सिंकदर के साथ पहुंचे अनुपम खेर.
इस पार्टी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की.
अभिनेत्री मौसमी चटर्जी भी समारोह में पहुंची.
अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे वयोवृद्ध अभिनेता दिलीप कुमार और शायरा बानो.
शायरा बानो से बात करते अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या.
बिग बी के जन्मदिन की पार्टी में पहुंची रितु नंदा.
पार्टी में पहुंची गायत्री जोशी.
निर्देशक राजकुमार हिरानी भी पहुंचे.
अनिल कपूर भी पत्नी के साथ पार्टी में पहुंचे.
पति राज कूंद्रा और बहन शमिता के साथ फोटो खिंचवाती शिल्पा शेट्टी.
आएशा टाकिया भी पति फरहान आजमी के साथ पार्टी में पहुंची.
परीनिति चोपड़ा भी बिग बी की जन्मदिन पार्टी का हिस्सा बनीं.
पार्टी में पहुंचे आफताब शिवदासानी.
गायक शान भी संगीतकार ललित के साथ पहुंचे.
गायक दलेर मेहंदी भी पार्टी में पहुंचे.
फोटोग्राफरों को पोज देती समीरा रेड्डी.
अभिनेत्री दीप्ति नवल भी अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई देने पहुंची.
संजय खान भी अपने परिवार के साथ पार्टी में पहुंचे.
विनोद खन्ना भी बेटे राहुल खन्ना के साथ पहुंचे.
फोटो खिंचवाते अभिनेता अरशद वारसी.
अमिताभ बच्चन की पार्टी में पहुंची फरहान अख्तर की मां हनी इरानी और पत्नी अधुना.
सुभाष घई भी बिग बी को शुभकामना देने पहुंचे.
अनुराग कश्यप पत्नी कल्कि के साथ.
बिग बी के जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे प्रसून जोशी.
वयोवृद्ध अभिनेता प्राण भी पार्टी में पहुंचे.
अमीषा पटेल भी हरे रंग की हॉट ड्रेस पहने पार्टी में पहुंची.
अभिनेता शरमन जोशी भी पत्नी के साथ पहुंचे.
बिपाशा बसु हमेशा की तरह सेक्सी अंदाज में पार्टी में पहुंची.
सुजेन खान भी अपने परिजनों के साथ पहुंची.
पत्नी नीतू सिंह के साथ ऋषि कपूर.
शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा भी पत्नी के साथ बिग बी को बधाई देने पहुंचे.
पेरिजाद जोराबियन भी लंबे समय बाद पार्टी में नजर आईं.
निर्देशक आशुतोष गोवारिकर भी पत्नी के साथ पार्टी में पहुंचे.
बिग बी के जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे बोमन इरानी.
बिग बी के जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे अभिनेता आर माधवन और उनकी पत्नी.
संगीतकार और गायक शेखर भी समारोह में पहुंचे.
पति बोनी कपूर के साथ पहुंची श्रीदेवी.
बिग बी के जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे रणधीर कपूर.
जावेद जाफरी भी समारोह में नजर आए.
पति जय मेहता के साथ जूही चावला.
विद्या बालन ने भी फोटोग्राफरों को निराश नहीं किया.
अजय देवगन भी पत्नी काजोल के साथ पहुंचे.
पार्टी में पहुंची सोनाक्षी सिन्हा का मनमोहक अंदाज देखते बनता था.
पत्नी जेनेलिया डीसूजा के साथ रितेश देशमुख.
हेमा मालिनी अपनी बेटी इशा देयोल और दामाद भरत तख्तानी के साथ पार्टी में पहुंची.
अभिनेता राहुल बोस भी पार्टी में पहुंचे.
मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा भी परिवार के साथ पार्टी में पहुंचे.
संजय दत्त भी मान्यता दत्त के साथ पहुंचे.
जॉन अब्राहम ने भी फोटोग्राफरों को निराश नहीं किया.
पिता जितेंद्र के साथ तुषार कपूर.
फोटोग्राफरों को पोज देती उर्मिला मातोंडकर.
माधुरी दीक्षित भी अपने पति श्रीराम माधव नेने के साथ पार्टी में पहुंची.
जावेद अख्तर भी शबाना आजमी के साथ पहुंचे.
फोटोग्राफरों को पोज देती दीपिका पादुकोण.
बिग बी के जन्मदिन की पार्टी में पहुंची आलिया भट्ट.
अभिनेता सचिन पिलगांवकर भी अमिताभ बच्चन को बधाई देने पहुंचे.
इस पार्टी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की.