scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिपाशा की नजर में उदास होता है अभिनेता का जीवन

बिपाशा की नजर में उदास होता है अभिनेता का जीवन
  • 1/11

बॉलीवुड में एक दशक से अधिक समय गुजार चुकी अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि एक वक्त ऐसा आता है, जब सुपरस्टार की पहचान फिकी पड़ जाती है और उन्हें केवल उनके मरने पर याद किया जाता है.

बिपाशा की नजर में उदास होता है अभिनेता का जीवन
  • 2/11

बिपाशा ने कहा, 'एक अभिनेता का जीवन बहुत उदास होता है. हमारे देश में बड़े से बड़े सुपरस्टार की पहचान एक वक्त के बाद फिकी पड़ जाती है और उन्हें केवल

उनके मरने पर याद किया जाता है. लेकिन क्या किया जाए? यह बहुत दुख पहुंचाने वाला है, लेकिन यही होता है. सुपरस्टार के जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं होता.'

बिपाशा की नजर में उदास होता है अभिनेता का जीवन
  • 3/11
बिपाशा का कहना है, 'बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना इसका सही उदाहरण है. हम उन्हें लगभग एक दशक से भूले हुए थे, और उनकी टेलीविजन पर कभी-कभार छोटी सी खबर चलाई जाती थी. उनकी मौत से कुछ दिन पहले हमें पता लग रहा था कि वे कब अस्पताल गए और वहां से कब लौटे. निश्चित रूप से यह एक राष्ट्रव्यापी दुख था और यही वो बात है, जो बिपाशा कहना चाहती हैं.
Advertisement
बिपाशा की नजर में उदास होता है अभिनेता का जीवन
  • 4/11

33 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, 'जब आप एक बार सफलता पा लेते हैं, तब आप केवल काम करना चाहते हैं और अपनी पहचान नहीं खोना चाहते.'

बिपाशा की नजर में उदास होता है अभिनेता का जीवन
  • 5/11

वह जल्द ही आने वाली फिल्म 'राज 3' में नजर आएंगी. विक्रम भट्ट निर्देशित यह फिल्म वर्ष 2009 में आई 'राज' का संस्करण है.

बिपाशा की नजर में उदास होता है अभिनेता का जीवन
  • 6/11

'राज 3' में इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.

बिपाशा की नजर में उदास होता है अभिनेता का जीवन
  • 7/11

बिपाशा की माने तो लोग एक कलाकार के जीवन के बारे में जानना चाहते हैं और यही कारण है कि 'द डर्टी पिक्चर', 'राज 3' और 'हीरोइन' जैसी फिल्में बनती हैं.

बिपाशा की नजर में उदास होता है अभिनेता का जीवन
  • 8/11

उन्होंने कहा, 'अभिनय एक रहस्यमय लाइन है.

बिपाशा की नजर में उदास होता है अभिनेता का जीवन
  • 9/11
बिपाशा ने कहा, 'एक सेलिब्रिटी होने के नाते लोग आपके निजी जीवन के बारे में जानना चाहते हैं-आप क्या हैं? क्या खाते हैं? कैसे रहते हैं? कहां जाते हैं?'
Advertisement
बिपाशा की नजर में उदास होता है अभिनेता का जीवन
  • 10/11

'राज 3' प्रसिद्धि और सफलता प्राप्त करने के लिए एक

कलाकार के जीवन की संघर्ष की कहानी है.

बिपाशा की नजर में उदास होता है अभिनेता का जीवन
  • 11/11
बिपाशा की आनेवाली फिल्‍मों में अंग्रेजी फिल्‍म 'सिंगुलैरिटी' और हिन्‍दी फिल्‍म 'आत्‍मा' शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement