बॉलीवुड में एक दशक से अधिक समय गुजार चुकी अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि एक वक्त ऐसा आता है, जब सुपरस्टार की पहचान फिकी पड़ जाती है और उन्हें केवल उनके मरने पर याद किया जाता है.
बिपाशा ने कहा, 'एक अभिनेता का जीवन बहुत उदास होता है. हमारे देश में बड़े से बड़े सुपरस्टार की पहचान एक वक्त के बाद फिकी पड़ जाती है और उन्हें केवल
उनके मरने पर याद किया जाता है. लेकिन क्या किया जाए? यह बहुत दुख पहुंचाने वाला है, लेकिन यही होता है. सुपरस्टार के जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं होता.'
33 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, 'जब आप एक बार सफलता पा लेते हैं, तब आप केवल काम करना चाहते हैं और अपनी पहचान नहीं खोना चाहते.'
वह जल्द ही आने वाली फिल्म 'राज 3' में नजर आएंगी. विक्रम भट्ट निर्देशित यह फिल्म वर्ष 2009 में आई 'राज' का संस्करण है.
बिपाशा की माने तो लोग एक कलाकार के जीवन के बारे में जानना चाहते हैं और यही कारण है कि 'द डर्टी पिक्चर', 'राज 3' और 'हीरोइन' जैसी फिल्में बनती हैं.