हार्पर बाजार मैगजीन के लिए अनुष्का शर्मा ने किया फोटोशूट. बॉलीवुड में बड़े बैनर तले काम कर रही अनुष्का ने इस फोटोशूट में जो ब्लाउज़ पहना है उसकी कीमत 61,100 रुपये है जबकि उनकी स्कर्ट की कीमत 1,23,800 रुपये है.
अनुष्का ने इस फोटो में जो स्कर्ट और जैकेट पहनी है वो शादाब दुराजी का डिजायन किया हुआ है और उनकी अंगूठी गेहना ज्वेलर्स की है.
अनुष्का ने कहा, 'मैं बहुत फैशनेबल नहीं हूं, लेकिन मैं स्टायलिश इंसान हूं.' मोनीषा जयसिंह की डिजायन की हुई इस ड्रेस में अनुष्का काफी खूबसूरत लग रही हैं.
रॉबर्ट कवाली की डिजायन की ड्रेस और DIA ज्वेलरी की अंगूठी अनुष्का पर काफी जंच रही है.
रॉबर्ट कवाली की की डिजायन की हुई स्कर्ट और राकेश अग्रवाल का डिजायन किया हुआ फॉक्स फर अनुष्का की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.