scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो

हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो
  • 1/23
दुनियाभर मे इस वक्त एक ही चर्चा है, और ये है इश्क की एक गुपचुप कहानी की, चर्चा है सरहद पार सुर्खियों में आयी एक लव स्टोरी की. और वो लव स्टोरी है पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी के इकलौते बेटे बिलावल अली भुट्टो और पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर की.
हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो
  • 2/23
ख़बरें बेहद गर्म हैं, इतनी गर्म की सोशल मीडिया में सिर्फ और सिर्फ इसी का ज़िक्र हो रहा है. कहा जा रहा है कि बिलावल अली भुट्टो हिना के इश्क की जंज़ीरों में गिरफ्तार हो चुके हैं.
हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो
  • 3/23
दो दिल मिल रहे हैं चुपके चुपके, मगर दो दिलों की धड़कनों की आवाज़ अब ज़माने को सुनाई पड़ रही है. पाकिस्तान में हुकूमत चला रही पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल अली भुट्टो और पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर ने कब और कैसे एक दूसरे के दिलों में मुहब्बत के दरवाज़े खोल दिए, इसकी भनक किसी को नहीं लगी. और जब पता चला, तो पाकिस्तान के सियासी ही नहीं, सामाजिक गलियारों में भी जैसे भूचाल गया.
Advertisement
हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो
  • 4/23
मुहब्बत की ये अगन तो पाकिस्तान में लगी है, लेकिन इसकी आंच दुनिया तक पहुंची है, तो बांग्लादेश के रास्ते. बांग्लादेश के वीकली टैबलॉयड ब्लिट्ज़ के हवाले से ये रिपोर्ट आई है कि बिलावल और हिना की मुहब्बत उस मुकाम तक पहुंच चुकी है, जहां से पीछे हटना दोनों के दिलों को गवारा नहीं है.
हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो
  • 5/23
उल्फत के उलझे अफसानों को सुलझाने में तो तख्तो-ताज तक कुर्बान हो जाते हैं. ये तो आपने भी सुना होगा कि कैसे प्यार बलिदान मांगता है और प्रेम करने वाले हंसकर इस पर अपना सब कुछ निसार कर देते हैं.
हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो
  • 6/23
बिलावल भी हिना की मुहब्बत में इस गहराई तक उतर चुके हैं कि अपनी सियासी ताकत तक को कुर्बान करने के लिए तैयार हैं.
हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो
  • 7/23
खबरों के मुताबिक, अपने बेटे और अपनी सरकार में विदेश मंत्री के बीच मुहब्बत की खबर से ज़रदारी सकते में थे. ख़बर है कि उन्होंने बिलावल और हिना के मोबाइल फोन रिकॉर्ड खंगलवाए तो खुलासा हुआ कि इश्क की आग दोनों तरफ लगी है. ज़रदारी ने दोनों को इशारों में समझाने की कोशिश की.
हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो
  • 8/23
23 साल के बिलावल अपने से 12 साल बड़ी हिना की झील जैसी नीली आंखों में इस कदर डूब चुके हैं कि पार्टी की कमान तक छोड़ने के लिए तैयार हैं.
हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो
  • 9/23
ज़रदारी ने समझाया कि शादी-शुदा और दो बच्चों की मां हिना से उम्र में 12 साल छोटे बिलावल के रिश्ते का कोई भविष्य नहीं है, लेकिन ये बात ना तो हिना की समझ में आयी, और ना ही बिलावल ने अपने अब्बा की एक सुनी.
Advertisement
हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो
  • 10/23
आग दोनों तरफ से लगी है, इसीलिए ये भी खबर है कि हिना भी अपनी मुहब्बत को शादी के खूबसूरत मोड़ पर ले जाने के लिए विदेश मंत्री की कुर्सी तक ठुकरा सकती हैं.
हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो
  • 11/23
चर्चा तो यहां तक है कि बिलावल की दिलरुबा बनने के लिए वो अपने अरबपति, शौहर फिरोज गुलजार को तलाक देने के लिए भी तैयार हैं.
हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो
  • 12/23
दुनियाभर की सोशल मीडिया में हिना और बिलावल के रोमांस की चर्चाओं का बाज़ार गर्म है, सूत्रों की मानें हिना के शौहर फिरोज़ इस बात की पुष्टि करना चाहते हैं कि हिना और बिलावल की मुहब्बत की ख़बरें जो सुर्खियां बनी हुई हैं उनमें कितनी सच्चाई है, या फिर यूं ही अफवाह उड़ी हुई है.
हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो
  • 13/23
अगर हिना और बिलावल के इश्क की कहानी सही है, तो चर्चा इसलिए भी हो रही है कि क्योंकि बिलावल हिना से उम्र में पूरे 12 साल छोटे हैं, लेकिन कहते हैं ना प्यार में इंसान उम्र के फासलों को नहीं देखता, उसका दिल तो प्यार की गहराइयों में डूब जाने को चाहता है.
हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो
  • 14/23
कोई नहीं जानता कि सियासत के गलियारों में उठते-बैठते परवान चढ़े इस इश्क का अंजाम का क्या होगा. लेकिन हिना को यकीन है कि बिलावल की मुहब्बत की हिना उनकी हथेलियों पर जरूर सजेगी. और बिलावल को भी लगता है कि उनकी उल्फत की आखिरी मंजिल हिना ही हैं.
हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो
  • 15/23
पाकिस्तान में कोई भी बिलावल और हिना की मुहब्बत पर मुहर नहीं लगा रहा है लेकिन ख़बरें खूब आ रही है. दो दिलों में पनपी इस मुहब्बत का खुलासा किया है एक बांग्लादेशी वीकली टैबलॉय़ड ने. इस टैबलॉयड की मानें तो हिना और बिलावल अपनी मुहब्बत के आगे आसिफ अली ज़रदारी की भी नहीं सुन रहे हैं.
Advertisement
हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो
  • 16/23
बिलावल और हिना के इश्क का खुलासा करने वाले अखबार के मुताबिक जरदारी को अपने साहबजादे की मुहब्बत की भनक 21 सितंबर 2011 को लगी. उस दिन बिलावल का बर्थडे था और हिना रब्बानी खर ने बिलावल को गुलदस्ते के साथ एक कार्ड भेजा था, जिस पर लिखा था- हमारे रिश्ते की बुनियाद दिल की गहराइयों में है और बहुत जल्द हम एक हो जाएंगे.
हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो
  • 17/23
चर्चा है कि हिना भी बिलावल की हमसफर बनने की राह पर हैं. वो इसके लिए अपनी दोनों बेटियों को भी छोड़ने को तैयार हैं, और अब अपने शौहर फिरोज़ गुलजार से तलाक मांग रही हैं.
हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो
  • 18/23
हिना अपने पति के बिज़नेस में अपना शेयर अपनी बेटियों के नाम ट्रांसफर करने पर राज़ी हैं, बशर्ते फिरोज़ गुलजार उन्हें आसानी से तलाक दे दें.
हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो
  • 19/23
 खबर ये भी है कि अगर हिना को तलाक मिला, तो वो भी मंत्री की कुर्सी और पाकिस्तान की राजनीति को बाय-बाय कहकर बिलावल के साथ परदेस जा सकती हैं.
हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो
  • 20/23
हिना रब्बानी जहां होती है हर कोई उनकी खूबसूरती, उनके फैशन और उनके स्टाइल को देखता है. हिना रब्बानी खर जब सिर पर सलीके दुपट्टा ओढ़कर चलती हैं तो ये भी उनकी एक अदा में शुमार हो जाता है. हिना पाकिस्तान की सियासत का चेहरा हैं, लेकिन उनके फैशन और स्टाइल को कोई नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता.
हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो
  • 21/23
हिना मंझी हुई कूटनीतिज्ञ भी हैं, लेकिन वो जहां जाती हैं, स्टाइल और ग्लैमर के लिए हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. पाकिस्तान की स्टाइल आइकन बन चुकी हैं हिना रब्बानी खर. शायद हिना की एक ही कोशिश होती है कि वो सबसे अलग और सबसे स्लाइलिश दिखें, कहने वाले कहते हैं कि हिना के हाथों में जो पर्स दिखाई देते हैं अमूमन उनकी क़ीमत लाखों में होती है.
Advertisement
हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो
  • 22/23
हिना अक्सर हर्मिस बर्किन कंपनी का पर्स लेकर चलती हैं, इसकी कीमत 17 लाख रुपए बताई जाती है, हिना रोबेतो कैवेली के चश्मे पहनना पसंद करती हैं, जबकि क्लासिकल ज्वैलरी की शौकीन हिना को मोती पहनना कुछ ज़्यादा ही रास आता है.
हिना के इश्‍क में गिरफ्तार हुए बिलावल भुट्टो | वीडियो
  • 23/23
अपने स्टाइल पर खास तवज्जो देने वाली हिना रब्बानी, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी के बेटे बिलावल अली भुट्टो से इश्क को लेकर चर्चा में हैं। इस रोमांस की ख़बरें कितनी सही है ये तो कोई नहीं कह सकता लेकिन कहने वाले इतना ज़रूर कह सकते हैं कि कहीं हिना के स्टाइल ने तो कहीं बिलावल को अपना दीवाना बना लिया.
Advertisement
Advertisement