scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अब और भूखी हो गई हैं बिपाशा | हॉट बिपाशा

अब और भूखी हो गई हैं बिपाशा | हॉट बिपाशा
  • 1/12
बॉलीवुड में एक दशक से भी ज्यादा के अपने करियर में बिपाशा बसु ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं लेकिन उनका मानना है कि ऐसा भी समय उन्होंने देखा है जब सब कुछ सही नहीं चल रहा था.
अब और भूखी हो गई हैं बिपाशा | हॉट बिपाशा
  • 2/12
अजनबी और राज से रुपहले पर्दे पर अपना करियर शुरू करने वाली 33 साल की बिपाशा का मानना है कि उन्हें किसी भी रोल से परहेज नहीं है.
अब और भूखी हो गई हैं बिपाशा | हॉट बिपाशा
  • 3/12
बिपाशा कहना है कि एक एक्टर के रूप में उनकी भूख और बढ़ गई है. बिपाशा का कहना है, ‘मैंने जो भी रोल मिला वो किया. मैं फिल्मों में अपने रोल को लेकर बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करती रहूंगी.’
Advertisement
अब और भूखी हो गई हैं बिपाशा | हॉट बिपाशा
  • 4/12
बिपाशा की पिछली दो फिल्में ‘प्लेयर’ और ‘जोड़ी ब्रेकर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं किया. लेकिन ‘राज-3’ से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं.
अब और भूखी हो गई हैं बिपाशा | हॉट बिपाशा
  • 5/12
‘राज-3’ एक 3D फिल्म है जिसमें बिपाशा एक अभिनेत्री के किरदार में हैं जो अपने करियर के अवसान पर हैं और टॉप पर बने रहने के लिए काले जादू का सहारा लेती हैं.
अब और भूखी हो गई हैं बिपाशा | हॉट बिपाशा
  • 6/12
बिपाशा से यह पूछने पर कि क्या रियल लाइफ में भी वो इस तरह की असुरक्षा महसूस करती हैं तो उन्होंने सच्चाई को स्वीकार करते हुए सकारात्मक में जवाब दिया.
अब और भूखी हो गई हैं बिपाशा | हॉट बिपाशा
  • 7/12
बॉलीवुड जहां अभिनेताओं का बोलबाला रहा है वहां अब अभिनेत्रियों पर आधारित फिल्में (द डर्टी पिक्चर, हीरोइन) बन और सफल हो रही हैं. बिपाशा से इस बदलाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह स्वागत योग्य बदलाव है.
अब और भूखी हो गई हैं बिपाशा | हॉट बिपाशा
  • 8/12
बिपाशा ने कहा, ‘बॉलीवुड अभिनेता आधारित फिल्में बनाती है. यह एक सफल तरीका है, यहां तक कि मुझे भी अगर अवसर मिला तो मैं भी वैसी ही फिल्में बनाऊंगी जो लोगों को अपनी ओर खींचे. मैं 100 करोड़ की फिल्म का भी हिस्सा बनना चाहूंगी. अगर आप यहां बने रहना चाहते हैं तो सुरक्षित तरीका ही सर्वोत्तम है. इन सब के बीच यहां अभिनेत्रियों के लिए भी जगह है और मैं उसका हिस्सा हूं. लोग चाहते हैं कि हीरोइन भी विरोधी किरदार में दिखें तो इसमें बुरा क्या है. यह कोई महिला आधारित फिल्में नहीं हैं. ये अच्छी कहानियां हैं जहां हीरोइन को कुछ सार्थक किरदार में दिखाया गया है.’
अब और भूखी हो गई हैं बिपाशा | हॉट बिपाशा
  • 9/12
‘राज’, ‘जिस्म’, ‘नो एंट्री’, ‘फिर हेराफेरी’, ‘धूम-2’ और ‘रेस’ जैसी फिल्में कर चुकीं बिपाशा का कहना है, ‘फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए मैंने कोई प्लानिंग नहीं किया. मैंने अपने काम का आनंद लेना सीख लिया है.’
Advertisement
अब और भूखी हो गई हैं बिपाशा | हॉट बिपाशा
  • 10/12
जॉन अब्राहम से अगल हो चुकी बिपाशा ने कहा, ‘मैं अपने करियर को लेकर अधिक गंभीर हो गई हूं.’
अब और भूखी हो गई हैं बिपाशा | हॉट बिपाशा
  • 11/12
बिपाशा ने कहा, ‘मैं वैसे किरदार का इंतजार कर रही हूं जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया है. मैं वैसी ही फिल्में करूंगी जिसे मैं देखना पसंद करती हूं.’
अब और भूखी हो गई हैं बिपाशा | हॉट बिपाशा
  • 12/12
बिपाशा ‘राज-3’ के बाद हॉरर फिल्म ‘आत्मा’ में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ दिखेंगी. वो अब्बास मस्तान की फिल्म ‘रेस-2’ में भी किरदार निभा रही हैं.
Advertisement
Advertisement