इंडियन ब्राइडल वीक 2012 के पांचवें दिन को सोहा अली खान और जरीन खान ने और भी खूबसूरत बना दिया. पांचवें दिन डिजाइनर पल्लवी जयकिशन, विक्रम फड़नीस, फाल्गुनी और शेन पीकॉक ने अपने कपड़ों की नुमाइश की.
विक्रम फड़नीश के कपड़ों को पहनकर सोहा अली खान रैंप पर चली.
विक्रम फड़नीश के साथ सोहा अली खान.
विक्रम की इस अनारकली ड्रेस को पहने हुए एक मॉडल.
नारंगी रंग के साथ गोल्डन बीट, ड्रेस को और खूबसूरत बनाता हुआ.
दूल्हों के लिए यह खास ड्रेस विक्रम के सोच का परिणाम है.
मध्यकालीन भारत की छाप को दर्शाते हुए विक्रम फड़नीश के ये ड्रेस.
अभिनेत्री जरीन खान ने डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के लिए रैंप पर चहलकदमी की.
बहुत ही खूबसूरत सा यह स्टायलिश लहंगा जिसे पहनकर यह मॉडल और भी खूबसूरत लग रही हैं. इसे डिजाइनर पल्लवी जयकिशन ने बनाया है.
अपने कपड़ों में डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक ने आजकल के कपड़ों की रंगत बरकरार रखी है.
आंखों का डिजाइन नोटिस करने वाली चीज है जो खास रूप से डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक ने अपने कपड़ों के साथ मॉडलों को कैरी करने को कहा है.
डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के कपड़े पहनने में सहूलियतभरा और फैशनबल हैं.
डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के इस ड्रेस में दूल्हन की नजाकत को दिखाने की कोशिश की गई है.
बहुत ही हल्के रंग पर भारी किनारी का काम, यह खासियत है डिजाइनर पल्लवी जयकिशन के कपड़ों की.
ब्राइडल कलेक्शन के दौरान दूल्हन के लिए डिजाइन किया गया यह खूबसूरत जोड़ा.
पल्लवी जयकिशन के डिजाइन किए हुए कपड़ों की खास बात है उनका चटक रंग.
दूल्हन के लिए बनाया गया लहंगा जिसको डिजाइनर पल्लवी जयकिशन ने डिजाइन किया है.
इस गाउननुमा ड्रेस के क्या कहने...मॉडल ने इसे बहुत ही नजाकत के साथ पहना है.
बहुत ही सहजता से यह मॉडल रैंप पर चल रही है.
इस मॉडल के आंखों में किया गया डिजाइन लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
गहरे रंग पर बहुत हल्का काम किया हुआ यह ड्रेस वाकई प्यारा लग रहा है.
डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के लिए रैंप पर चलती मॉडल