मॉनस्टर स्टार चार्लीज थेरोन का कहना है कि उन्हें ऑन स्क्रीन अंतरंग दृश्य देने में कोई परेशानी नहीं होती और एक एक्टर के तौर पर वह ऐसे सीन देने में सहज महसूस करती हैं.
'2 डेज इन द वैली', 'द डेविल्स एडवोकेट' और 'यंग एडल्ट' जैसी फिल्मों में कपड़े उतार चुकीं इस 36 वर्षीय एक्ट्रेस का कहना है कि अंतरंग दृश्य देने में बहुत कुछ अपने साथी एक्टर के साथ सहूलियत भी मायने रखती है और मैं खुशनसीब हूं कि अब तक सभी जाने-पहचाने लोगों के साथ काम किया है.
चार्लीज थेरोन का कहना है, 'आप किसके साथ सेक्स सीन कर रहे हैं यह भी मायने रखता है. मुझे कपड़े उतारने में कोई दिक्कत नहीं होती. मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने ज्यादातर समय ऐसे लोगों के साथ ऐसे सीन दिए हैं जिनके साथ मुझे सहूलियत हो. शायद सिर्फ दो बार मुझे सेक्स सीन देने में दिक्कत हुई है.'
चार्लीज थेरोन जल्द ही डब्ल्यू मैगजीन के अगस्त के अंक में अपने अब तक के सबसे कामोत्तेजक फोटो शूट में नजर आएंगी.
फिल्म 'प्रोमेथॉस' के अपने साथी एक्टर माइकल फासबेंडर के साथ वह लिंगरी में नजर आएंगी.
इससे पहले चार्लीज ने कहा कि वह थिएटर नहीं कर सकती, क्योंकि वह लाइव ऑडियंस को हैंडल करना नहीं जानतीं.
चार्लीज का मानना है कि वे लाइव ऑडियंस के लिए नहीं बनीं हैं, जो ऐसा कर पाते हैं उन्हें चार्लीज सलाम करती हैं. उनके अनुसार यह उनका पब्लिक से दूर होना नहीं है, कुछ लोग ऑडियंस के सामने फारफॉर्म कर पाते हैं, लेकिन मैं असहज महसूस करती हूं.
उनके अनुसार शायद यही एक्टिंग करने और परफॉर्मर बनने में अंतर होता है. अगर थिएटर में मुझे देखने वाले 200 लोग होंगे तो मैं नर्वस हो जाउंगी.
थेरोन ने खुलासा किया कि उन्होंने डायरेक्टर जेसन रुइटमेन का एक ऑफर सिर्फ इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह दबाव नहीं झेल सकती थीं, जेसन ने उन्हें लॉस एंजिलिस के काउंटी म्यूजियम ऑफ आर्ट्स में उनके फेमस थिएटर के लिए ऑफर दिया था.
थेरोन ने बताया कि उन्होंने डायरेक्टर जेसन से कहा कि अगर आप कहें तो मैं आपके लिए एक ऊंची बिल्डिंग से छलांग लगा सकती हूं, लेकिन लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म नहीं कर पाउंगी.