मुंबई में अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने इंडिया टुडे ग्रुप की वुमेन्स हेल्थ मैगजीन का अक्टूबर संस्करण लॉन्च किया.
मैगजीन का कवर लॉन्च करते हुए गहर हरे रंग की पोशाक में चित्रांगदा.
अक्टूबर के संस्करण में मैगजीन की कवर गर्ल बनीं हैं चित्रांगदा.
मैगजीन ने अपने फिटनेस सीरीज खूबसूरत चित्रांगदा के साथ सेलीब्रेट किया.
कैमरे को पोज देती चित्रांगदा, संगमित्रा और योगा एक्सपर्ट पायल गिडवानी.
मैगजीन के साथ चित्रांगदा, संगमित्रा और योगा एक्सपर्ट पायल गिडवानी.
चित्रांगदा ने बांटा फिट रहने का राज.
मीडिया से बातचीत करती वोमेन्स हेल्थ एडिटोरियल डायरेक्टर संगमित्रा चक्रवर्ती.
हर किसी ने चित्रांगदा से पूछा उनकी खूबसूरती का राज.
मीडिया से मैगजीन और अपनी फिटनेस को लेकर बातचीत करती हुई चित्रांगदा.
ऑटोग्राफ देती चित्रांगदा.
फोटो खिंचवाते चित्रांगदा, संगमित्रा और योगा एक्सपर्ट पायल गिडवानी.
अक्टूबर मैगजीन लॉन्च में एक्सपर्ट पायल गिडवानी तिवारी और वुमेंस हेल्थ की एडिटोरियल डायरेक्टर संगमित्रा चक्रवर्ती.
मैगजीन के कवर पेज के साथ कैमरे को पोज देती चित्रांगदा.
अपनी खूबसूरत मुस्कान लिए मीडिया से बातचीत करती चित्रांगदा.
अक्टूबर संस्करण के लॉन्च पर चित्रांगदा ने अपने खूबसूरत अंदाज से सबका मन मोह लिया.
बॉलीवुड में चित्रांगदा सिंह ने बना ली है अपनी खास जगह.
अपनी तनाव रहित जिंदगी के टिप्स देती चित्रांगदा सिंह.
चित्रांगदा ने काम और घर को संतुलित करने का राज भी बताया.
चित्रांगदा ने अपना फिटनेस मंत्र भी सबके साथ बांटा. साथ ही अपने खान-पान की आदतों के विषय में भी बताया.
पैनलिस्ट के साथ फिटनेस संबंधी बातचीत करती हुई चित्रांगदा सिंह.
मैगजीन को लेकर कैमरे के सामने पोज करती चित्रांगदा.
पैनलिस्ट ने चित्रांगदा से उनकी खूबसूरती और फिटनेस का राज पूछा.
चित्रांगदा ने योगा एक्सपर्ट पायल गिडवानी तिवारी और वुमेन्स हेल्थ एडिटोरियल डायरेक्टर संगमित्रा चक्रवर्ती से बातचीत की.
इसका आयोजन मुंबई के एफ लाउंज डिनर बार में हुआ था.
मैगजीन की कॉपी में ऑटोग्राफ देती चित्रांगदा सिंह.