scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दिल्‍ली फैशन वीक के तीसरे दिन माधुरी ने बिखेरा जलवा

दिल्‍ली फैशन वीक के तीसरे दिन माधुरी ने बिखेरा जलवा
  • 1/20
दिल्‍ली कोटूर फैशन वीक के तीसरे दिन रैम्‍प पर माधुरी दीक्षित ने भी जलवा बिखेरा. काले और लाल रंग की कढ़ाई की गए लहंगे में माधुरी का खूबसूरती निखर रही है.
दिल्‍ली फैशन वीक के तीसरे दिन माधुरी ने बिखेरा जलवा
  • 2/20
माधुरी का यह जलवा दिखा पीसीजे के फैशन वीक में.
दिल्‍ली फैशन वीक के तीसरे दिन माधुरी ने बिखेरा जलवा
  • 3/20
यह फैशन वीक दिल्‍ली में चल रहा है.
Advertisement
दिल्‍ली फैशन वीक के तीसरे दिन माधुरी ने बिखेरा जलवा
  • 4/20
रवीन्द्रनाथ टैगोर की कविता पढ़ कर अपने ट्रेडमार्क मुस्कान के साथ माधुरी रैंप पर उतरी.
दिल्‍ली फैशन वीक के तीसरे दिन माधुरी ने बिखेरा जलवा
  • 5/20
माधुरी के खुले बाल संजय लीला भंसाली की देवदास की चंद्रमुखी की याद दिला रहे थे.
दिल्‍ली फैशन वीक के तीसरे दिन माधुरी ने बिखेरा जलवा
  • 6/20
बैंकग्राउंड में अमिताभ बच्‍चन के गाए गाने एकला चलो रे बज रहा था.
दिल्‍ली फैशन वीक के तीसरे दिन माधुरी ने बिखेरा जलवा
  • 7/20
अंजू मोदी ने कहा कि उनके कपड़े बंगाली साहित्‍य और फिल्‍मों से प्रेरित थे.
दिल्‍ली फैशन वीक के तीसरे दिन माधुरी ने बिखेरा जलवा
  • 8/20
मोदी ने कहा कि माधुरी में फैशन की बेहद ही बारीक से बारीक समझ है.
दिल्‍ली फैशन वीक के तीसरे दिन माधुरी ने बिखेरा जलवा
  • 9/20
शुरुआत में मॉडल्‍स ने मोदी के बनाए बड़े ही खूबसूरत ड्रेस के साथ रैंप पर चहलकदमी की.
Advertisement
दिल्‍ली फैशन वीक के तीसरे दिन माधुरी ने बिखेरा जलवा
  • 10/20
मोदी ने लहंगे, जैकेट और पर्दे के लिए कपास, मलमल, मिक्‍सड टसर का इस्तेमाल किया था.
दिल्‍ली फैशन वीक के तीसरे दिन माधुरी ने बिखेरा जलवा
  • 11/20
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर डिजाइनर मनीष अरोड़ा ने तीन साल बाद दिल्‍ली के कोटूर फैशन वीक में कदम रखा. अपनी वापसी के साथ अरोड़ा ने कुछ ऐसा दिखाया जो उन्‍होंने पिछले साल पेरिस फैशन वीक में दिखाया था.
दिल्‍ली फैशन वीक के तीसरे दिन माधुरी ने बिखेरा जलवा
  • 12/20
अपने कपड़ों में उन्‍होंने भारत और उसकी महान सभ्‍यता को दिखाया.
दिल्‍ली फैशन वीक के तीसरे दिन माधुरी ने बिखेरा जलवा
  • 13/20
मनीष ने बताया कि ये वो कपड़े हैं जिसको मैं पिछले 5 साल में पेरिस फैशन वीक में बनाता रहा हूं.
दिल्‍ली फैशन वीक के तीसरे दिन माधुरी ने बिखेरा जलवा
  • 14/20
उन्‍होंने बताया कि सारे कपड़े हाथ से सिले हुए है और जिनको बनाने में काफी समय लगा है.
दिल्‍ली फैशन वीक के तीसरे दिन माधुरी ने बिखेरा जलवा
  • 15/20
मनीष के सारे कपड़े एक ताजगी का पुट लिए हुए थे.
Advertisement
दिल्‍ली फैशन वीक के तीसरे दिन माधुरी ने बिखेरा जलवा
  • 16/20
उनके संग्रह अल्ट्रा स्त्री स्कर्ट और सिगरेट पैंट सुव्यवस्थित पेंसिल स्कर्ट के कपड़े का एक मिश्रण था.
दिल्‍ली फैशन वीक के तीसरे दिन माधुरी ने बिखेरा जलवा
  • 17/20
बोल्ड ग्राफिक प्रिंट, 3 डी डिजाइन और फूलों की लाइन के उच्च अंक थे.
दिल्‍ली फैशन वीक के तीसरे दिन माधुरी ने बिखेरा जलवा
  • 18/20
लेडी गागा, कैटी पेरी और निकी पिनाज इनके कुछ टुकड़ों को भी इसमें शामि‍ल किया था.
दिल्‍ली फैशन वीक के तीसरे दिन माधुरी ने बिखेरा जलवा
  • 19/20
चूडि़यों का यह गहरा रंग और डिजाइन बहुत खूबसूरत है.
दिल्‍ली फैशन वीक के तीसरे दिन माधुरी ने बिखेरा जलवा
  • 20/20
पिछले सात साल से पेरिश फैशन वीक में बुलाए जाने वाले वो भारत के एकमात्र डिजाइनर हैं.
Advertisement
Advertisement