scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग

देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 1/44
दक्षिण मुंबई स्थित राज्य सचिवालय के चौथे तल पर मंत्रालय भवन में गुरुवार की दोपहर भीषण आग लग गई.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 2/44
अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने कहा कि राकांपा के मंत्री बबनराव पचपुते के कार्यालय में आग लगी.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 3/44
अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने कहा कि घटनास्थल के लिए छह अग्निशमन दस्ते रवाना हुए हैं.
Advertisement
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 4/44
आग में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 5/44
महाराष्ट्र के मुख्य सचिव ने पूरे भवन को तुरंत खाली करने के निर्देश दिए.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 6/44
आग छठे तल पर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय तक फैल गई है.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 7/44
चौथे तल का धुआं भवन के दो उपरी तलों तक पहुंच गया है.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 8/44
आग लगने की खबर के तुरंत बाद भवन को खाली करा लिया गया लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 9/44
प्राप्त जानकारी के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण आग लगी.
Advertisement
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 10/44
कुछ लोग धुंए के कारण बेहोश हो गए.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 11/44
चौथी मंजिल से छठी मंजिल तक पहुंच गई आग.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 12/44
मुख्यमंत्री के दफ्तर में भी आग लग गई.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 13/44
मुख्यमंत्री का दफ्तर मंत्रालय के छठी मंजिल पर स्थित है.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 14/44
लोग खुद को बचाने के लिए बिल्डिंग की पाईप के जरिए भी बाहर निकलने की कोशिश करते देखे गए.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 15/44
आग बुझाने के लिए दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं.
Advertisement
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 16/44
मुंबई के मंत्रालय में लगी आग में चार पुलिसवालों समेत 6 लोग जख्मी हुए हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 17/44
आग की लपटों को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था कि आग कितनी भीषण लगी थी. वहां आसमान काले धुएं से भर गया और इमारत से लगातार निकल रही थीं आग की लपटें.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 18/44
आग मुंबई के सबसे ताकतवर इमारत में लगी. ताकतवार इसलिए क्योंकि यहां सूबे के सीएम से लेकर तमाम मंत्रियों और सचिवों का दफ्तर है.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 19/44
दोपहर दो बजकर पचास मिनट पर मुंबई के मंत्रालय की तीसरी मंजिल पर ट्राइबल मिनिस्ट्री में चिन्गारी उठी. लेकिन इससे पहले कि मामले की गंभीरता कोई समझ पाता आग विकराल हो उठी और तीसरी-पांचवीं, छठी मंजिल से नीचे उतरने का रास्ता बंद हो चुका था.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 20/44
दोपहर 03.05 बजे
आग लगने के पंद्रह मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का सायरन गूंजने लगा और आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ-साथ जवान भी तैनात हो गए. आपको बता दें कि इसी बिल्डिंग में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का छठी मंजिल पर दफ्तर है और आग लगी तो वो भी इसमें फंस गए.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 21/44
दोपहर 03.05 बजे
फायर ब्रिगेड ने रस्सियों के सहारे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और लोगों को बिल्डिंग से निकाला जाने लगा. जबकि इसके साथ ही जारी था आग बुझाने का काम.
Advertisement
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 22/44
दोपहर 04.00 बजे
फायर ब्रिगेड की एक घंटे तक लगातार कोशिशों के बावजूद आग काबू में नहीं आई और तीसरी मंजिल की आग से चौथा-पांचवा फ्लोर भी धधक उठा.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 23/44
शाम 04.56 बजे
आखिर आग लगने के करीब एक घंटे से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद मंत्रालय भवन पर नेवी का हेलिकॉप्टर मंडराने लगा. जवानों ने मंत्रालय के छत पर चप्पे-चप्पे का जायजा लिया. लेकिन शुक्र था कि कोई इंसान छत पर नहीं फंसा था. जबकि मौके पर मारकोस और रैपिड एक्शन फोर्स को भी रेस्क्यू के लिए बुला लिया गया.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 24/44
आदिवासी विकास मंत्री बाबन राव पचपुते के मुताबिक तीसरी मंजिल पर आग भड़कते ही एयरकंडिशनर में ब्लास्ट शुरू हो गया. वो अपने दफ्तर से भागे. अपने सहयोगी कैबिनेट मंत्री जयंत पाटिल को तीसरी मंजिल से साथ में लिया और बिल्डिंग से बाहर निकल आए.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 25/44
बीस मिनट के अंदर मंत्रालय का अधिकतर हिस्सा आग की लपटों से घिर चुका था. शक था कि आग से बचने के लिए कुछ लोग छत पर छिपे हो सकते हैं.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 26/44
आग लगने के तीन घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने राहत भरी खबर दी.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 27/44
तीन घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने राहत भरी खबर दी. तीसरी, चौथी, पांचवी मंजिल पर आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया.
Advertisement
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 28/44
आग की शुरुआत हुई मंत्रालय की चौथी मंजिल पर बने जनजाति विकास मंत्री बाबन राव पचपुते के दफ्तर से. बाबन राव पचपुते एनसीपी कोटे से मंत्री हैं.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 29/44
जैसे जैसे आग फैली वैसे वैसे आग की खबर फैली पूरे मंत्रालय़ में हड़कंप मच गया.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 30/44
लोगों में इमारत से बाहर निकलने की होड़ लग गई. जिसको जैसे रास्ता मिला- जान बचाने की कोशिश करने लगा.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 31/44

चौथी से छठी मंजिल तक लगी आग.

देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 32/44
धू-धू कर जल उठी मंत्रालय की ईमारत.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 33/44
फायर ब्रिगेड मंत्रालय से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर है लेकिन उसे पहुंचने में भी देर हुई.
Advertisement
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 34/44
उप-मुख्यमंत्री का भी दफ्तर छठी मंजिल पर है.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 35/44
आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 36/44
आग बुझाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 37/44
आग लगने के बाद मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान भी मौके पर तुरंत पहुंच गए.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 38/44
एंबुलेस की 6 गाड़ियां भी मौके पर मौजूद थीं.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 39/44
किसी भी राज्य का आईना माना जाता है मंत्रालय. लेकिन मंत्रालय में ही आग बुझाने के इंतजाम इतने नाकाफी कैसे हो सकते हैं. ये ही वजह है कि मुंबई में मंत्रालय की चौथी मंजिल से भड़की आग में साजिश की बू नजर आने लगी है.
Advertisement
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 40/44
आशंका है कि चौथी मंजिल पर रखी आदर्श और लवासा घोटाले की फाइलें खाक हो गई हैं. उधर सीबीआई सूत्रों ने आदर्श की फाइलों को सुरक्षित बताया है.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 41/44
इस आग ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं:
मंत्रालय के दस्तावेजों का क्या हुआ?
आग में कौन से अहम दस्तावेज हुए खाक?
कहीं खाक तो नहीं हुए आदर्श घोटाले के सबूत?
आग की लपटों ने बख्श दी लवासा की फाइलें?
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 42/44
मंत्रालय की इस इमारत की चौथी मंजिल से भड़की आग बहुत कुछ कहती है. जिस कमरे से ये आग भड़की है, वो जनजाति विकास मंत्री बाबन राव पचपुते के दफ्तर की है. और चौथे मंजिल पर ही है शहरी विकास मंत्रालय. इस बिल्डिंग के पांचवें मंजिल पर है चीफ सेक्रेटरी का दफ्तर और छठे मंजिल पर मुख्यमंत्री का दफ्तर है.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 43/44
मंत्रालय की चौथी मंजिल के पूरी तरह से खाक होने के बाद सवाल उठने लगे हैं साजिश के. चौथी मंजिल पर ही शहरी विकास मंत्रालय था और बताया जा रहा है कि शहरी विकास मंत्रालय के दफ्तर में दो अहम घोटालों की फाइलें रखी थी. एक है मुंबई का आदर्श सोसाइटी घोटाला और दूसरा है पुणे की पहाड़ियों पर लवासा टाउनशिप का विवाद. बहुत मुमकिन है कि इसी आग में दोनों ही घोटालों की फाइलें जलकर खाक हो चुकी हैं.
देखिए मुंबई के मंत्रालय में कैसी लगी भीषण आग
  • 44/44
इस आशंका को और मजबूत कर रही है मंत्रालय में आग बुझाने के उपायों में की गई घोर लापरवाही. एक राज्य की सबसे अहम इमारत होने के बावजूद मंत्रालय में आग बुझाने के सामान्य उपाय भी नहीं दिखे. चश्मदीदों के मुताबिक जो लोग जान बचाने के लिए छत पर चढ़ गए थे. उनके उतरने का रास्ता तक नहीं मिला और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने ऊपर चढ़े तो ऊपर ही फंस गए. कुछ ही महीने पहले गृह सचिव ने मंत्रालय की सुरक्षा का जायजा लिया था और सुरक्षा के लिहाज से 18 मामलों पर चर्चा की गई थी. लेकिन इसके बाद तैयार हुई रिपोर्ट सिर्फ कागजों में ही रह गई और अब मंत्रालय में लगी आग ने सरकार की नीयत को सवालों के घेरे में ला दिया है.
Advertisement
Advertisement