निर्माता वासु भगनानी की 'अजब गजब लव’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. वासु के बेटे जैकी भगनानी ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है.
इस फिल्म में जैकी भगनानी, निधि सुब्य्या का रोमांस देखने को मिलेगा. जैकी की पिछली फिल्म ‘फालतू’ ने अच्छा कारोबार किया था.
'अजब गजब लव’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है.
वासु भगनानी इस फिल्म के निर्माता हैं.
वासु के बेटे जैकी भगनानी ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है.
जैकी की पिछली फिल्म ‘फालतू’ ने अच्छा कारोबार किया था.
इस फिल्म में जैकी भगनानी, निधि सुब्य्या का रोमांस देखने को मिलेगा.
जैकी 'कल किसने देखा है' फिल्म में भी नजर आए थे.
फिल्म के फर्स्ट लुक को अच्छा रिस्पोंस मिल है.
निधि का नाम साउथ सिनेमा की हॉट हिरोइन में शुमार होता है.
निधि मॉडलिंग की दुनिया में भी काफी ख्याति पा चुकी है.
'अजब-गजब लव' फिल्म का निर्देशन संजय गदवी कर रहे हैं.
फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए प्रख्यात किरण खेर को भी रखा गया है.
दर्शकों को किरण खेर से हमेशा की तरह अच्छे अभिनय की उम्मीद है.
फिल्म के फर्स्ट लुक ने इंटरनेट पर पहले ही हलचल मचा दी है.
फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज होगी.
फिल्म का म्यूजिक लांच किया जा चुका है.
फिल्म का म्यूजिक साजिद-वाजिद ने कंपोज किया है.
फिल्म के गाने 'बूम-बूम लिपलॉक कर लें' के हिट होने की काफी उम्मीद की जा रही है.
'बूम-बूम लिपलॉक कर लें' को बोस्को ने कोरियोग्राफ किया है.
फिल्म की सफलता और असफलता निधि और जैकी के आगे के करियर में काफी मायने रखेगी.
निधि को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
निधि और जैकी की जोड़ी ने काफी बोल्ड सींस भी दिए है.
फिल्म के प्रोमो को काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
अच्छे रिस्पोरेंस के मिलने से फिल्म के सफल होने की संभावना भी बढ़ गई है.
इस फिल्म में अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे.
प्रोमो को मिल रहे अच्छे रिस्पांस से पूरी कास्ट और क्रू मेंबर्स खुश हैं.
अच्छी प्रतिक्रिया को फिल्म के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं.
फिल्म की कुछ शूटिंग इटली में भी हुई है.
फिल्म के गाने 'बूम-बूम लिपलॉक कर लें' के हिट होने की काफी उम्मीद की जा रही है.
'बूम-बूम लिपलॉक कर लें' को बोस्को ने कोरियोग्राफ किया है.
तेलुगू फिल्म 'सीमा तापाकई' एक हिट मूवी थी, जिसमें अलारी नरेश और शामना कासिम ने भूमिका निभाई थी.
फिल्म की अभिनेत्री निधि के शौक को देखकर लगता है कि वह प्रियंका चोपड़ा का अनुसरण करना चाहती हैं.
चूंकि फिल्म में अरशद वारसी भी हैं, इसलिए उनसे उम्मीद रहेगी कि वो दर्शकों को हमेशा की तरह गुदगुदाएंगे.
निधि अपना भविष्य सिंगिंग में भी देखती हैं.
फिल्म के म्यूजिक में डांस के दौरान अच्छी कोरियोग्राफी पर खासा ध्यान दिया गया है.
फिल्म के निर्माता वासु भगनानी को आशा है कि फिल्म में उनके बेटे जैकी की मेहनत रंग लाएगी.
अर्जुन रामपाल एक कैमियो रोल में नजर आएंगे.