हॉलीवुड अभिनेता गेरार्ड बल्टर और बॉलीवुड दीवा काजोल ने दुबई में रॉजर दुबुस स्टोर का उद्घाटन किया.
फिल्म्ा 'पी एस आई लव यू' के अभिनेता गेरार्ड और काजोल स्विस वॉच मेकर रॉजर दुबुस के विशेष अतिथि थे. रॉजर ने दुबई में अपना पहना बुटीक खोला है. यह स्टोर बोलेवार्ड में एमीरेट्स टॉवर में है.
हाल ही में इस स्टोर की बहुत शानदार ढंग से उद्घाटन हुआ है.
काजोल के साथ ब्रांड के सीईओ जीन मार्क पॉन्ट्रो.
काजोल ने कहा, 'मुझे इस उद्घाटन समारोह में शामिल होना बहुत अच्छा लगा. मुझे वैसे भी घडि़यों का बहुत शौक है और मुझे यहां कुछ बढि़या कलेक्शन भी देखने को मिले. इसके अलावा गेरार्ड से मिलकर बहुत मजा आया.'
उद्घाटन के मौके पर गेरार्ड, काजोल और जीन मार्क.