29 सितंबर, 1984 को गुजरात में जन्मी ईशा शरवानी भारतीय डांसर और अभिनेत्री हैं.
अपने बेहतरीन डांस से लाइमलाइट में आईं ईशा ने बॉलीवुड में कई फिल्में भी की हैं.
ईशा की रुचि वैसे डांस में थी और फिल्मों में एक्टिंग करना उनकी प्राथमिकता नहीं था.
ईशा की पहली फिल्म 2005 में आई थी जिसका नाम 'किसना:दि वारियर पोएट' था. सुभाष घई अपनी फिल्म 'किसना' में किसी अच्छी डांसर को लेना चाहते थे. घई साहब को अपनी फिल्म लायक सभी खूबियां ईशा में दिखाई दीं.
फिल्म 'किसना' में ईशा विवेक ओबरॉय के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई दीं.
वर्तमान में वह दक्षा सेठ डांस कंपनी की प्रमुख डांसर हैं.
एक विज्ञापन में उन्होंने रितिक रोशन के साथ भी डांस किया.
फिल्म 'किसना' में उनके डांस की काफी सराहना की गई थी.
ईशा 'मलकाम' लोकनृत्य भी अच्छा खासा जानती हैं.
ईशा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो पिछले कई सालों ने रोजाना आठ से 10 घंटे डांस को देती हैं.
ईशा पिछले सात सालों में 22 से ज्यादा देशों में अपनी डांस परफॉरमेंस दे चुकी हैं.
त्रिवेंद्रम में स्थित 'एकेडमी फॉर आर्ट रिसर्च, ट्रेनिंग ऐंड इनोवेशन' की स्थापना ईशा ने माता-पिता ने ही करवाई. यहीं रहकर ईशा ने डांस सीखा.
इस बीच उन्होंने कथक समेत अन्य कई नृत्य सीखें.
13 साल की उम्र से ही ईशा ने अपनी माता से डांस की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी.
त्रिवेंद्रम में स्थाई रूप से रहने से पहले ईशा भारत के कई स्थानों पर रह चुकी हैं जैसे अहमदाबाद, ओड़िसा, बेंगलुरू.
ईशा का नाम भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान के साथ प्रेम संबंधों को लेकर भी चर्चा में रहा.
ईशा ने डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में अपने बेहतरीन डांस से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
ईशा इन दिनों 'डेविड' फिल्म की शूटिंग में लगी हुई हैं.
ईशा ने एक तमिल फिल्म में भी काम किया है जो अभी रिलीज होने को है.
2009 में वह जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म 'लक बाय चांस' में दिखीं.
इसके बाद वर्ष 2008 में उनकी फिल्म 'यू मी और हम' आई. इसमें उनके साथ मुख्य भूमिका में अजय देवगन और काजोल थे.
2006 में ही उन्होंने फिल्म 'गुड ब्वॉय-बैड ब्वॉय' में अभिनय किया. इस फिल्म में उन्होंने इमरान हाशमी, तुषार कपूर, तनुश्री दत्ता के साथ काम किया.
वर्ष 2006 में फिल्म 'रॉकी: दि रेबेल' में काम किया.
इसके बाद ईशा ने इसी वर्ष फिल्म 'दरवाजा बंद रखो' में काम किया.