फिल्म 'जन्नत-2' और 'राज-3' की सफलता का लुत्फ उठा रही अभिनेत्री ईशा गुप्ता की फोटो 'द मैन्स' मैग्जीन के सितंबर अंक के कवर पर छपी है.
किंगफिशर मॉडल इशा ने मैगजीन के लिए इस फोटोशूट के लिए शिवान और नरेश के डिजाइन किए ड्रेस को चुना.
'जन्नत-2' में इमरान हाशमी के साथ बोल्ड सीन करने वाली इशा का मानना है कि असली बोल्डनेस अंग प्रदर्शन में नहीं होता.
ईशा गुप्ता का यह कहना है कि परदे पर खुबसूरत और सेक्सी फिगर सिर्फ लड़के ही नहीं लड़कियां भी देखना चाहती हैं.
किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल से 'जन्नत टू' की अभिनेत्री बनने का सफर तय करने वाली ईशा गुप्ता का कहना है कि परदे पर हमेशा ही खुबसूरती को सराहा गया है.
इशा का कहना है कि आम दर्शक परदे पर खुबसूरती को देखना चाहता है ताकि वो घर जाकर भी उस खुबसूरती के बारे में सोच सकें. यही वजह है कि खुबसूरती रुपहले परदे की जरूरत बन गयी है.
इशा गुप्ता इन दिनों अपनी तीसरी फिल्म 'चक्रव्यूह' की शूटिंग में व्यस्त हैं.