ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर 2012 में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हसीनाओं ने शिरकत की. कंगना रानाउत, ईशा गुप्ता और एवलिन शर्मा के अलावा टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी रैंप पर जलवे बिखेरे.
भारतीय महिला मुक्केबाज एम सी मेरीकॉम की राह पर चलते हुए टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी रैंप पर वॉक किया.
शांतनु और निखिल की डिजायन की हुई ब्लू ड्रेस में सानिया मिर्जा गजब ढा रही थी.
डिजायनर विक्रम फडनीस एक बार फिर अपनी पसंदीदा मलाइका अरोड़ा खान पर भरोसा दिखाया.
डिजायनर मंदिरा विक का डिजायन किया हुआ ब्लैक गाउन ईशा गुप्ता पर काफी जंच रहा था.
नीता लूला की शो स्टॉपर बनी सेलिना जेटली. सेलिना पिछले कुछ समय से फैशन और सोशल इवेंट में नजर नहीं आ रही थी.
डियानर गेविन मिगुएल के साथ उतरीं कंगना रानाउत.
डिजायनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के लिए रैंप पर उतरीं 'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा.
कंगना व्हाइट गाउन में काफी आकर्षक लग रही थीं.
सोनाक्षी के ऊपर ब्लैक गाउन काफी जंच रहा था.
मुग्धा गोडसे ने भी इस इवेंट में मौजूदगी दर्ज कराई.
नीता लूला की डिजायन की इस ब्लैक ड्रेस में सेलिना जेटली गजब ढा रही थी.
ईशा गुप्ता का ब्लैक गाउन काफी सेक्सी लग रहा था.
एवलिन शर्मा ने भी इस इवेंट में मौजूदगी दर्ज कराई.
विक्रम फडनीस की डिजायन की हुई ड्रेस में रैंप पर उतरीं मलाइका अरोड़ा खान.
'चक दे गर्ल' विद्या मलवदे भी इस दौरान नजर आईं.
डिजायनर वेंडेल रॉड्रिक के साथ रैंप पर उतरीं एवलिन शर्मा.