अभिनेत्री काजोल चाहती हैं कि हर कोई गणेश महोत्सव सफाई और पर्यावरण की अनुकूलता को ध्यान में रख कर मनाए.
38 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि आप सभी पर्यावरण के अनुकूल गणेश उत्सव मनाएं. लेकिन यह सुनिश्चित करें कि उत्सव के समापन पर आप साफ सफाई करें. यह भी सुनिश्चित करें कि इससे इससे ज्यादा शहर गंदा नहीं होने देंगे.
गणेश उत्सव से जुड़ी अपनी तैयारियों के बारे में काजोल ने कहा कि मेरा मानना है कि गणपति का स्वागत दिल से किया जाता है.
काजोल मानती हैं कि भगवान हमारे आसपास 24 घंटों और साल के 365 दिन रहते हैं.
काजोल सिर्फ किसी खास दिन ही गणपति की पूजा नहीं करती.
मुंबई में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम है और बॉलीवुड के सितारे भी इसे धूमधाम से मनाते हैं.
अभिनेत्री काजोल और फैशन डिजाइनर शायना एनसी ने इको फ्रेंडली गणपति की वकालत की.