मुंबई के एक रेस्त्रां में अभिनेत्री कल्कि कोएचलिन वुमेन्स हेल्थ मैगजीन के नवंबर माह के संस्करण के कवर को लांच करती हुईं.
कल्कि इस लांच में जींस और ब्लेजर पहने पहुंची.
कल्कि ने इसके कवर के फोटोशूट के लिए भड़काऊ कपड़े पहनने से इंकार कर दिया और कैजुअल कपड़ों के साथ फोटोशूट पूरा किया.
लड़कियां साइज जीरो के लिए पागल होती हैं लेकिन कल्कि को होमा कुरैशी का फिगर ज्यादा भाता है. कल्कि ने कहा, 'मै होमा जैसा फिगर पाना चाहती हूं लेकिन मुझे पता है मुझे वो फिगर कभी नहीं मिल पाएगा.'
कल्कि ने हाल ही में विशाल भारद्वाज की फिल्म 'एक थी डायन' पूरी की है और अब वह आयान मुखर्जी की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' को लेकर व्यस्त हैं.