बॉलीवुड में 'साइज जीरो' का चलन लाने वाली अभिनेत्री करीना कपूर को अपने 'साइज जीरो' होने पर गर्व है. हालांकि वह कई बार इनकार कर चुकी हैं कि वो 'साइज जीरो' हैं लेकिन अब एक बार फिर वो कह रही हैं कि 'साइज जीरो' के मायने है छरहरा होना.
करीना ने दिल्ली में एक लैपटॉप को लॉन्च करते वक्त कहा कि जिस तरह ये लैपटॉप स्लिम और आकर्षक है, तो इस लैपटॉप के साथ वो आसानी से अपनी तुलना कर सकती हैं.
भारत में 'साइज जीरो' को पतला और सेक्सी होने से जोड़ा जाता है और करीना का कहना है कि वो ऐसी ही हैं.
'साइज जीरो' को लेकर करीना उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब फिल्म 'टशन' के लिए उन्होंने अपना 8 किलो वजन कम कर लिया था. हालांकि वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी लेकिन फिल्म में करीना के फिगर को लेकर खूब चर्चा हुई थी.
फिल्म 'टशन' के गाने छलिया में करीना के 'साइज जीरो' को देखकर उनके ब्वायफ्रेंड सैफ अली खान को उनके सेहत की चिंता होने लगी थी. सैफ ने करीना से अपनी सेहत का ध्यान रखने की गुजारिश भी की थी.
करीना के वजन कम करने को उनकी बहन करिश्मा का समर्थन मिला. करिश्मा का कहना था कि करीना ने केवल अपने शरीर के अतिरिक्त वजन को कम किया है और इसमें कुछ गलत नहीं है.
करीना ना केवल खुद योगा करती हैं बल्कि अपने दोस्तों को भी योगा करने की सलाह देती हैं.
कुछ समय पहले ही पिज्जा बेचने वाली एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी ने करीना से प्रभावित होकर 'साइज जीरो' पिज्जा लॉन्च किया था.