यश चोपड़ा 21 अक्टूबर को 80 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ गए. कुछ ही दिन पहले उनके जन्मदिन के मौके पर शाहरुख खान ने एक विशेष टीवी चैट शो का आयोजन किया और उनका इंटरव्यू लिया था.
यश चोपड़ा ने शाहरुख खान को लेकर 'डर', 'दिल तो पागल है', 'वीर जारा' और आखिरी फिल्म 'जब तक है जान' बनायी.
इस इंटरव्यू की सबसे खास बात यह रही कि इसी दौरान यश चोपड़ा ने अपने रिटायरमेंट की भी घोषणा की, लेकिन रिटायरमेंट की घोषणा के बाद वे एक माह भी परिवार के साथ नहीं बिता पाए.
'जब तक है जान' से यश चोपड़ा ने निर्देशन में वापसी की थी. इससे पहले उनके निर्देशन में बनी अंतिम फिल्म 2004 में प्रदर्शित हुई और वह फिल्म शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा अभिनीत 'वीर-जारा' थी.
'जब तक है जान' फिल्म में शाहरुख समर नाम के एक सैन्य अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे. जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग हुई है.
फिल्म के कुछ अंश लंदन में भी फिल्माए गए हैं. कश्मीर घाटी में भी फिल्म की शूटिंग हुई थी.
'जब तक है जान' में ऑस्कर पुरस्कार विजेता जोड़ी ए. आर. रहमान और गुलजार ने एक बार फिर साथ काम किया है. दोनों ने फिल्म के लिए कुछ सुरीले गीत बनाए हैं.
यश ने अपने आखिरी इंटरव्यू में बताया कि बड़े भाई बी. आर. चोपड़ा के साथ 1958 में 'साधना' फिल्म में काम करने के दौरान उनकी पहचान वैजयंतीमाला से हुई और उन्होंने कहा कि निर्देशन के क्षेत्र में मुझे ध्यान लगाना चाहिए.
यश चोपड़ा ने इस इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह उनके बड़े भाई ने उन्हें पहली फिल्म का ब्रेक दिया. उसके बाद 'नया दौर' और 'साधना' में भी काम दिया.
शाहरुख ने पूछा कि आखिर उनकी फिल्मों में हीरोइन इतनी खूबसूरत क्यों लगती हैं? चोपड़ा ने कहा, 'भगवान ने महिलाओं को सुंदर बनाया है. मैं तमाम महिलाओं की इज्जत करता हूं. मुझे उनमें कोई बुराई नहीं दिखती. मैं सिर्फ अपना काम कर रहा हूं और भगवान की कृति को और सुंदर बनाने का प्रयास कर रहा हूं.'
अपने दिल के करीब और आखिरी फिल्म 'जब तक है जान' की रिलीज भी नहीं देख पाए यश चोपड़ा.
दीपावाली पर रिलीज के लिए तैयार उनकी फिल्म 'जब तक है जान' उनके दिल के बेहद करीब थी, ऐसा उन्होंने इंटरव्यू में कहा था.
डेंगू बुखार के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और रविवार 21 अक्टूबर को उनका निधन हो गया.
यश चोपड़ा ने 27 सितंबर को अपने जन्मदिन पर रिटायरमेंट की घोषणा की थी और उसके बाद उन्होंने एक माह भी अपने परिवार के साथ नहीं बिताया.