scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फिल्‍म 'खिलाड़ी 786' का ट्रेलर लॉन्‍च | हिट जोड़ी

फिल्‍म 'खिलाड़ी 786'  का ट्रेलर लॉन्‍च | हिट जोड़ी
  • 1/10
मुंबई में अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म 'खिलाड़ी 786' का ट्रेलर लॉन्‍च किया गया. इस मौके पर अक्षय कुमार निर्देशक आशीष मोहन और निर्माता हिमेश रेशमिया के साथ. फिल्‍म में अक्षय डबल रोल में नजर आएंगे. फिल्‍म में अक्षय जबरदस्‍त ऐक्‍शन सीन करते दिखेंगे. फिल्‍म 7 दिसंबर को रिलीज होगी.
फिल्‍म 'खिलाड़ी 786'  का ट्रेलर लॉन्‍च | हिट जोड़ी
  • 2/10
फिल्‍म में खुद अक्षय कुमार ने ऐक्‍शन सीन दिए हैं, उन्‍होंने ऐक्‍शन सीन के लिए बॉडी डबल्‍स नहीं लिए.
फिल्‍म 'खिलाड़ी 786'  का ट्रेलर लॉन्‍च | हिट जोड़ी
  • 3/10
आशीष आर मोहन के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म 7 दिसंबर में रिलीज होगी.
Advertisement
फिल्‍म 'खिलाड़ी 786'  का ट्रेलर लॉन्‍च | हिट जोड़ी
  • 4/10
फिल्‍म में अक्षय कुमार की जोड़ी असिन के साथ है, यह एक ऐक्‍शन कॉमेडी फिल्‍म है.
फिल्‍म 'खिलाड़ी 786'  का ट्रेलर लॉन्‍च | हिट जोड़ी
  • 5/10
अक्षय अपने खिलाड़ी के टैग से कभी अलग नहीं होना चाहते हैं.
फिल्‍म 'खिलाड़ी 786'  का ट्रेलर लॉन्‍च | हिट जोड़ी
  • 6/10
इससे पहले अक्षय 'खिलाड़ी', मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी, 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी', 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' और 'खिलाड़ी 420' में काम कर चुके हैं.
फिल्‍म 'खिलाड़ी 786'  का ट्रेलर लॉन्‍च | हिट जोड़ी
  • 7/10
फिल्‍म को लेकर अक्षय बहुत उत्‍साहित हैं. फिल्‍म 7 दिसंबर को रिलीज होगी.
फिल्‍म 'खिलाड़ी 786'  का ट्रेलर लॉन्‍च | हिट जोड़ी
  • 8/10
इस फिल्‍म से अक्षय 12 साल बाद फिर बॉलीवुड के असली खिलाड़ी के तौर पर वापसी कर रहे हैं.
फिल्‍म 'खिलाड़ी 786'  का ट्रेलर लॉन्‍च | हिट जोड़ी
  • 9/10
ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर संगीतकार हिमेश रेशमिया भी मौजूद थे. अक्षय, हिमेश के साथ मिलकर फिल्‍म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
Advertisement
फिल्‍म 'खिलाड़ी 786'  का ट्रेलर लॉन्‍च | हिट जोड़ी
  • 10/10
फिल्‍म में अक्षय कुमार के साथ्‍ा असिन, मिथुन चक्रवर्ती, परेश रावल भी नजर आएंगे.
Advertisement
Advertisement