आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड के अदाकार सैफ अली खान और करीना कपूर विवाह के बंधन में बंध ही गए.
सैफ और करीना पांच साल के प्रेमालाप के बाद 16 अक्टूबर 2012 को एक दूसरे के साथ विवाह बंधन में बंधे.
इस मौके पर उन्होंने बहुत कम आभूषण और लाल रंग की चूड़ियां पहन रखी थीं. उनके बाल खुले हुये थे.
अपनी शादी के वक्त सैफ ने धूसर रंग का कुर्ता और सफेद पैजामा पहना था. वह अपनी नयी पत्नी के साथ प्रशंसकों का आभार जताने के लिए घर की बाल्कनी पर आये.
करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर, उनकी मां बबिता और सैफ की मां शर्मीला इस पंजीकृत विवाह के गवाह बने.
बालीवुड के दोनों अदाकारों का प्रेम 2007 से चल रहा था. उन्होंने करीबी दोस्तों और परिजनों के सामने विवाह किया.
2012 की शुरुआत में ‘एजेंट विनोद’ के रिलीज होने के बाद दोनों ने आधिकारिक रूप से विवाह सूत्र में बंधने के संकेत दिये थे.
रणवीर कपूर और करीना की बड़ी बहन करिश्मा ने विवाह के बाद घर की बाल्कनी में खड़े होकर मीडिया और प्रसंशकों को शादी की बधाई दी.
करिश्मा कपूर के साथ उनके पिता रणधीर कपूर ने भी हाथ हिलाकर पशंसकों को शादी की बधाई दी.
विवाह के दौरान करीना ने भारी भरकम काम वाले लाल दुपट्टे के साथ हरे रंग का सलवार कुर्ता पहना था.
पटौदी के मरहूम नवाब एवं पूर्व भारतीय क्रिकेट कैप्टन मंसूर अली खान पटौदी और अभिनेत्री शर्मीला टैगोर के 42 वर्षीय पुत्र सैफ अली खान ने उपनगरीय बांद्रा स्थित निवास में 32 वर्षीय करीना के साथ विवाह किया और अपने विवाह का पंजीयन कराया.
विवाह पंजीयक सुरेखा रमेश ने बताया, ‘यह पंजीकृत विवाह है और इसमें तीन प्रत्यक्षदर्शी मौजूद रहे.’
समझा जाता है कि इस विवाह का भोज बुधवार को शहर के होटल में आयोजित किया जाएगा.
परिवार ने 18 अक्तूबर को दिल्ली में भी एक दावत देनी की योजना बनाई है.
विवाह समारोह के दौरान सैफ और करीना के करीबी ही मौजूद थे. बहुत कम लोगों को इस समारोह में आमंत्रित किया गया था.
सैफ-करीना के परिवार वालों के अलावा यहां करीना की करीबी मित्र अमृता अरोड़ा और मलाइका भी मौजूद थीं.
सैफ ने विवाह का समारोह पटौदी के हरियाणा स्थित पटौदी पैलेस में भी आयोजित करने का फैसला किया है.
हालांकि सैफ और करीना अपनी इस बहुप्रतीक्षित शादी के बारे में चुप्पी साधे हुये थे, लेकिन सैफ की मां शर्मीला ने बाद में अक्टूबर में इस विवाह के होने की घोषणा की.
शादी में शर्मिला टैगोर बेहद व्यस्त नजर आईं.
सैफ-करीना की शादी में सैफ और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान भी पहुंची. हल्के हरे रंग के पोशाक में सारा खूबसूरत नजर आईं.
सैफ अली खान की दोनों बहनें सोहा अली खान और सबा अली खान.
सोहा शादी के वेन्यू पर अपने ब्वॉयफ्रेंड कुणाल खेमू के साथ पहुंची.
गाड़ी में सैफ अली खान और करीना की बहन करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर और मनीष मल्होत्रा कैमरे को पोज देते हुए.
एक साथ दोनों बहने कैमरे को पोज देती हुईं. करिश्मा ने सफेद रंग का चूड़ीदार कुर्ता और करीना ने हरे रंग का सूट पहना था.