शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का निधन हो गया है. 86 साल के ठाकरे का निधन मुंबई में उनके निवास मातोश्री में शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ. डॉक्टरों के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से ठाकरे का निधन हुआ. उनका इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पारकर ने शाम करीब 4 बजकर 50 मिनट पर मातोश्री से बाहर आकर उनके निधन की जानकारी दी.
बाल ठाकरे के पार्थिव शरीर को कल सुबह मुंबई के शिवाजी पार्क में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. उनका अंतिम संस्कार रविवार शाम को किया जाएगा. शिवाजी पार्क में ठाकरे के अंतिम दर्शन के लिए लोग अभी से जुटने लगे हैं.
बाला साहेब ठाकरे की हालत बीते बुधवार को ही बिगड़ी थी. सांस में तकलीफ की वजह से उन्हें लगातार डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था.
लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई थी. शुक्रवार को ठाकरे की हालत में सुधार की खबर आई, लेकिन शनिवार सुबह से स्थिति फिर बिगड़ने लगी थी. ठाकरे की तबीयत जून से ही खराब चल रही थी.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत तमाम राजनेताओं, राजनीतिक दलों, और दूसरी बड़ी हस्तियों ने बाल ठाकरे के निधन पर शोक जताया है.
ठाकरे के निधन के बाद प्रधानमंत्री के साथ बीजेपी नेताओं के डिनर का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. ठाकरे के अंतिम दर्शन और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए तमाम राजनेता मुंबई पहुंचनेवाले हैं.
बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने बाल ठाकरे के निधन पर शोक जताया है. बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा है कि ठाकरे परिवार के प्रमुख जैसे थे और उनका उनसे पारिवारिक रिश्ता था.
गडकरी ने कहा कि ठाकरे ने मराठी संस्कृति को आगे बढ़ाने में अहम योगदान किया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी कहा कि ठाकरे के निधन से भारतीय राजनीति को काफी बड़ा नुकसान हुआ है.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर शोक जाहिर किया है. मोदी रविवार सुबह 10 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क जाकर बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
ठाकरे की हालत बिगड़ने की खबर आने के बाद से उनके निवास मातोश्री पर गहमागहमी बढ़ गई थी. शिवसेना के तमाम नेता और दूसरे लोग मातोश्री पहुंचने लगे थे. बाल ठाकरे के भतीजे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे भी दोपहर में यहां पहुंचे.
राज पहले से भी लगातार ठाकरे की सेहत का हाल-चाल जानने यहां पहुंच रहे थे. उनकी मां भी बाला साहेब को देखने आईं थी.
तमाम हस्तियों ने बाल ठाकरे के निधन पर गहरा दुख जाहिर किया है. तमाम लोगों ने ट्विटर और सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए उनके निधन पर अपनी संवेदना जाहिर की.
IAC नेता अरविंद केजरीवाल ने भी ट्विटर पर लिखा है कि बाला साहेब की आत्मा को शांति मिले, हम उनके परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हैं. समाजसेवी अन्ना हजारे ने भी उनके निधन पर दुख जताया.
बाला साहेब ठाकरे के निधन के बाद मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में शोक की लहर दौड़ गई है. ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री के बाहर जुटे शिवसैनिक और ठाकरे के समर्थक भी शोक में डूब गए हैं. यहां मौजूद उनके काफी समर्थक रो रहे हैं औऱ अपने दुख का इजहार कर रहे हैं.
महाराष्ट्र के कोने-कोने से लोग यहां अपने नेता का हाल जानने के लिए कई दिनों से जुटे हुए थे. अब मुंबई के दूसरे इलाकों से भी लोग मातोश्री पहुंचने लगे हैं. शिवसेना नेताओं ने शिवसैनिकों से संयम रखने को कहा है. बाला साहेब ठाकरे के बेटे और शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है