फिल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई' के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा अपनी पत्नी अनुपमा चोपड़ा के साथ. पुस्तक लांच किए जाने के मौके पर विधु विनोद चोपड़ा अपनी पत्नी के साथ समारोह में शामिल होने के लिए आए थें.
फिल्म में सर्किट का किरदार निभाने वाले अरशद वारसी अपनी पत्नी मारिया के साथ इस मौके पर उपस्थित हुए.
मुन्नाभाई अब एक किताब के रुप में पाठकों के नजदीक पहुंचेगी. इसे प्रकाशित किया है ओम बुक्स इंटरनेशनल ने.
फोटोग्राफरों को पोज देती अभिनेत्री विद्या बालन.
इस समारोह में शामिल होने के लिए आते हुए संजय दत्त. लगे रहो मुन्नाभाई काफी सफल फिल्म रही थी.
समारोह के दौरान राजू हिरानी.
'मुन्नाभाई' संजय दत्त से बात करते 'सर्किट'.
समारोह के दौरान विद्या बालन. लगे रहो मुन्नाभाई में विद्या एक रेडियो चैनल में काम करने वाली महिला का किरदार निभाई थी.
फिल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई' के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा के साथ अभिनेता संजय दत्त और विद्या बालन.
सुपरहिट फिल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई' के स्क्रिप्ट को एक पुस्तक के रुप में लांच किया गया. इस दौरान फिल्म के कलाकार संजय दत्त, विद्या बालन, बोमन ईरानी मौके पर मौजूद थें. यह कार्यक्रम 7 दिसंबर को मुंबई में आयोजित किया गया.