हॉट पूनम पांडे जो भी करती हैं, वो खबर बन जाती है.
बात बात पर न्यूड होने वाली मशहूर पूनम पांडे इस साल गणेश उत्सव के दौरान साड़ी में नजर आई.
पूनम ने इस बार ट्रांसपेरेंट और झीनी सफेद साड़ी पहनकर सभी को चौंका दिया.
शॉर्ट में दिखने वाली पूनम को साड़ी में देखकर लोग दंग रह गए.
अंधेरिच्चा राजा के नाम से मशहूर अंधेरी मुंबई के आजाद नगर गणेश उत्सव मंडल में पूनम बैंगनी बॉर्डर व सफेद साड़ी में पहुंची.
पूनम को साड़ी पहनाने का काम दरअसल आजाद नगर गणेश उत्सव मंडल ने ही किया.
पिछले साल पूनम पांडे गणेश पंडाल में शॉर्ट पहनकर पहुंची थी, इसी के बाद पूनम पर भड़के मंडल समिति ने पंडालों में शॉर्ट पहनकर आने पर बैन लगा दिया था.
पूनम ने गणेश उत्सव में न सिर्फ अपनी मौजूदगी दर्ज की बल्कि पूरी श्रृद्धा के साथ भगवान की आरती भी की. शायद पूनम भगवान से अपनी छवि सुधारने की प्रार्थना कर रही थीं.
पंडाल के सदस्यों के अनुसार पिछले साल जब पूनम पंडाल में पहुंची थी उस वक्त स्थिति को नियंत्रण करना काफी मुश्किल हो गया था.
कुछ सदस्यों को इस साल पूनम को पूरे कपड़ों में देखकर ताज्जुब हुआ.
कुछ लोगों ने इस साल भी पूनम के पहनावे पर निशाना साधते हुए कहा कि पूनम ने ट्रेडिशनल साड़ी की जगह बिल्कुल ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी थी. जिससे उसकी संस्कृति बिल्कुल नहीं झलक रही थी.
ट्रांसपेरेंट साड़ी मामले पर पूनम ने कहा कि भगवान से कुछ भी छिपा नहीं है, मैं भगवान के सामने कुछ भी पहनकर आ सकती हूं. क्योंकि उनको पता है कि मैं कैसी इंसान हूं. मैं अपने जीवन में दूसरी बार साड़ी पहन रही हूं.
हर आम इंसान की तरह मैडम पूनम भी गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंची.
पूनम के रूप-रंग को देखकर हर कोई बस हैरान ही रह गया.
कपड़ों के नाम पर कोटापूर्ति करने वाली पूनम को साड़ी में देखना हर किसी के लिए हैरत की बात थी.
पूनम ने बड़ी ही शालीनता से गणेश जी के सामने मत्था टेका और अपनी सफलता के लिए ऊपर वाले से कामना की.
पूनम के इस रूप को देखकर उनकी आलोचना करने वाले भी मंत्र-मुग्ध हो गये.
पिछले साल पूनम स्कर्ट पहनकर पंडाल में पहुंची थीं जिसके बाद तो लोग इस कदर बेकाबू हो गये थे कि उन्हें संभालना बिल्कुल मुश्किल हो गया था.
बेकाबू भीड़ को देखकर खुद पूनम घबरा गयी थीं इसलिए इस बार उन्होंने दिमाग लगाया और साड़ी पहनकर दर्शन करने आयीं.
पूनम पांडे हैं तो कुछ न कुछ तो ऐसा करेंगी ही, ताकि लोग उनकी तरफ आकर्षित हों, यहां भी वो अपनी अदाओं से बाज नहीं आयी.
पूनम की साड़ी बैंगनी और सफेद रंग की थी लेकिन थी काफी पारदर्शी ऊपर से उनका लो कट का ब्लाउज लोगों की नजर में आ गया लेकिन फिर भी इस बार पूनम पांडे का यह रूप पिछली बार की तुलना में काफी सुधरा हुआ था.
पूनम को हिदायत दी गई थी कि अगर उन्हें गणपति के दर्शन करने आना है तो सभ्य कपड़े पहनकर आना होगा जिसका पूनम ने पालन किया और साड़ी पहन कर आईं.
पूनम के इस अवतार पर एक फैन ने दिलचस्प ट्वीट में लिखा, 'सिर्फ भगवान ही हैं जो पूनम को साड़ी पहना सकते हैं'.
पूनम ने साड़ी के साथ हाथों में एक रिंग भी पहनी है और ये रिंग कोई साधारण रिंग नहीं बल्कि कुछ खास है.
क्या ये वही रिंग है जिसक बारे में पूनम पांडे बात कर रही थीं?
पूनम ने ट्विटर पर ट्वीट किया है 'मेरे दोस्तों ने मुझे एक मूड रिंग दी है जो कि मेरे खुश होने पर हरी हो जाती है और जब मैं पागल होती हूं तो ये लाल रंग की हो जाती है.'
पूनम ने ट्विटर पर अपनी सेक्सी और हॉ़ट इमेज बना रखी है और हर रोज अपनी नई-नई तस्वीरों को डालकर खुद को ट्रेंड में बनाए रखती हैं.
गणपति के पूजन के दौरान साड़ी में एक अलग ही रूप में नजर आ रही हैं पूनम पांडे.
पूनम गणपति पंडाल में पहुंची तो यहां उनके प्रशंसक उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े.
पूनम सादे अंदाज में गणपति पंडाल में पहुंची तो लोगों की हैरानी का कोई ठिकाना नहीं रहा.
पूनम पांडे ने गणपति के सामने हाथ जोड़कर मंगल कामना की.
गणपति पंडाल में भी पूनम के हुस्न का सिक्का कम नहीं हुआ.
उनकी मुस्कुराहट पूरे पंडाल में बिखरती दिखी.
पूनम का भक्ति भाव देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि ये वही पूनम पांडे हैं जो बात बात पर कपड़े उतारने को तैयार रहती हैं.
इस तरह से भगवान के सामने हाथ जोड़कर पूजा की पूनम पांडे ने.
पूनम ने गणपति पंडाल में भी अपनी अदाओं का जादू बिखेरने में कमी नहीं दिखायी.
इस तरह से उन्होंने शिवजी के वाहन नंदी को छूकर उनसे आशीर्वाद लिया.
पूनम पांडे के चेहरे की मुस्कान देखने लायक रही.
पूनम को शॉल भेंट करके सम्मानित भी किया गया.
नंदी से न जाने क्या कह रही हैं पूनम पांडे.
पूनम के रूप-रंग को देखकर हर कोई बस हैरान ही रह गया.