अपने नए एकल गाने 'इन माई सिटी' में प्रियंका ने भारतीय रंगों को सहेजने की कोशिश की.
प्रियंका कहती हैं, 'मैं खुद को देसी मानती हूं और चाहती हूं पूरी दुनिया मेरे गाने के जरिए भारत के रंगों को देखे. यह वेस्टर्न एल्बम है लेकिन मैने इसे पूरी तरह वेस्टर्न नहीं रखा है. इसमें देसी रंग देने के लिए भारतीय वाद्य यंत्रों का इस्तेमाल भी किया गया है.'
प्रियंका ने कहा, 'जब मैं अपने गाने के बारे में और बताऊंगी, आप इसमें भारतीय झलक पाएंगे. सिर्फ गाने ही नहीं वीडियो में भी इंडियन टच मिलेगा. '
प्रियंका अपने एल्बम को मिल रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं.
अपने एल्बम की जबरदस्त सफलता से बेहद खुश हैं प्रियंका.
प्रियंका कहती हैं, 'अपने गाने की बिक्री को देखकर मैं हैरान हो गई. मुझे इस तरह की जबरदस्त प्रतिक्रिया की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी, हो सकता है लोगों में मेरे गाने को लेकर उत्सुकता हो.