बॉलीवुड की चोटी की अभिनेत्रियों में शुमार प्रियंका चोपड़ा अब गायिका भी बन गई हैं.
प्रियंका का पहला एकल गाना ‘इन माई सिटी’ लॉन्च हो चुका है.
अंतरराष्ट्रीय संगीत में अपना पहला एकल गाना ‘इन माई सिटी’ गाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की फिल्मों में गाना चाहती हैं.
उन्होंने कहा कि वे प्रसिद्ध अभिनेत्री रेखा के लिए गाना चाहती हैं.
प्रियंका के इस पहले गाने में रैंप कलाकार और गायक विल.आई.एम हैं. इस गाने में प्रियंका अंग्रेजी में गुनगुनाती सुनाई देंगी.
प्रियंका ने कहा, ‘मैं अपनी आवाज रेखा जी के लिए देना चाहूंगी.’
कुछ समय पहले ही 13वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कारों में प्रियंका ने रेखा को सम्मानित करने के लिए उनके प्रसिद्ध गानों पर नृत्य किया था.
इन गानों में ‘इन आंखों की मस्ती के’, ‘सलाम-ए-इश्क’ और ‘परदेसिया’ आदि शामिल थे.
प्रियंका ने यह भी कहा कि वे बॉलीवुड फिल्मों में भी गाने के लिए तैयार हैं. प्रियंका का ‘इन माई सिटी’ यूनिवर्सल म्यूजिक पर उपलब्ध है.
अभिनेता सैफ अली खान व तारिका करीना कपूर के विवाह का इंतजार कर रहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह भी घर बसाने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें अपने लिए कोई अच्छा साथी नहीं मिल रहा.
प्रियंका ने कहा, 'मैं चार साल की उम्र से ही अपने विवाह का इंतजार कर रही हूं. मैं इसके लिए तैयार हूं. मेरे माता-पिता भी तैयार हैं, लेकिन परेशानी सिर्फ यह है कि मुझे एक सही साथी नहीं मिल रहा है. इसलिए यह एक तकनीकी दिक्कत है.'
प्रियंका ने 'इन माय सिटी' गीत के साथ बतौर गायिका शुरुआत की है. वह इस गीत को जारी करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं.
प्रियंका ने करीना व सैफ के विवाह के बंधन में बंधने की उम्मीदें के बीच उनके लिए खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'यह एक खूबसूरत बात है कि वह विवाह करने जा रही हैं. मुझे लगता है कि यह एक नई यात्रा की खूबसूरत शुरुआत है. मेरे लिए सैफ व करीना की जोड़ी अद्भुत व प्यारी है. मैं उनके विवाह का इंतजार कर रही हूं.'
प्रियंका ने 'इन माय सिटी' गीत के साथ बतौर गायिका शुरुआत की है.