अभिनेता रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में 8 अलग अलग रूप में नजर आएंगे. टिप्स फिल्म द्वारा निर्मित इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी रणबीर के साथ हैं. रणबीर का पहला रूप के साधारण से लड़के का है. श्यामली ने रणबीर के आठों रूपों को सजाया है. फिल्म 6 नवंबर को प्रदर्शित होगी.
फिल्म में रणबीर के आठ रूपों में से एक है प्यारे से बेवकूफ युवक का रूप.
रणबीर का तीसरा रूप एक बेहद हैंडसम सॉफ्टवेयर पेशेवर का है.
फिल्म में चौथे रूप में रणबीर एक पठान के रूप में नजर आएंगे.
पांचवें रूप में रणबीर एक आशिक के रूप में दिखेंगे जिसके पास पैसे नहीं हैं.
रणबीर का छठा रूप चार्ली ड्राइवर का है. वैसे रणबीर को चार्ली चैपलिन बहुत पसंद हैं.
इस फिल्म में रणबीर एक हलवाई के रूप में भी दिखेंगे.
आठवें रूप में रणबीर मोहक और सेक्सी अंदाज वाले युवक के रूप में दिखेंगे जो खुद को महिलाओं के लिए ऊपर वाले का तोहफा समझता है.